हिमंता जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय प्रत्याशी अमित शर्मा से मिले

जमशेदपुर पूर्वी के लिए निर्दलीय प्रत्याशी अमित शर्मा से आज असम के मुख्यमंत्री सह झारखंड के भाजपा चुनाव सह प्रभारी हेमंत विश्व शर्मा ने मुलाकात की। उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय भी मौजूद थे।जमशेदपुर पूर्वी से भारतीय जनता पार्टी ने उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास की पुत्रवधू पूर्णिमा दास को प्रत्याशी बनाया है। अमित शर्मा जदयू के जमशेदपुर पश्चिम प्रत्याशी सरयू राय के नजदीकी बताए जाते हैं। सरयू राय की पूर्व पार्टी भारतीय जनतांत्रिक मोर्चा के अमित बड़े युवा चेहरा हैं। उनके प्रत्याशी बनने से खास तौर पर भूमिहार वोटो के छिटकने का खतरा भाजपा के समक्ष पैदा हो गया था। माना जाता है कि जमशेदपुर पूर्वी में भूमिहार एक निर्णायक भूमिका में हैं ।यही वजह है कि अमित शर्मा पर इस बात का दबाव डाला जा रहा था कि भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में अपना नाम वापस ले ले ।अमित शर्मा की हिमांता विश्व सरमा से मुलाकात इसी कड़ी का हिस्सा माना जा रहा है। संभव है कि वह कल अपना नाम वापस ले लेंगे। जमशेदपुर पूर्वी सहित राज्य के 43 सीटों पर पहले चरण के तहत 13 नवंबर को मतदान होना है और इन सीटों पर नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है। आज ही चमकता आईना की वेबसाइट पर इस बात की खबर चल रही है कि अमित शर्मा को मनाने का प्रयास जारी है इस खबर की भी पुष्टि हुई है।

Share this News...