सरायकेला के भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी चंपई सोरेन ने आज अपना नामांकन दाखिल किया ।पांच प्रस्तावको के साथ वे नामांकन करने के लिए पहुंचे सुबह से हो रही वर्षा के बाद भी काफी संख्या में समर्थक उनके नामांकन के दौरान मौजूद रहे इसके पूर्व चंपई सोरेनअपने माता-पिता की तस्वीर को नमन करने के बाद, जिलिंगगोड़ा गांव के जाहेरथान एवं गोंसाडे (ग्राम देवता) में पूजा कर के, नामांकन दाखिल करने आवास से निकले । कल उनके पुत्र बाबूलाल सोरेन ने घाटशिला विधानसभा क्षेत्र से नामांकन किया था नामांकन के दौरान चंपई सोरेन कल घाटशिला में मौजूद थे वैसे देखा जाए तो गुरुवार को एनडीए के अधिकांश प्रत्याशियों ने नामांकन किया मगर चंपा ईश्वर ने आज नामांकन के आखिरी दिन अपना पर्चा भरने पहुंचे चुकी कल वह अपने पुत्र के नामांकन के समय घाटशिला में मौजूद थे इसलिए उन्होंने आज का दिन चुना आज नामांकन का आखिरी दिन है सरायकेला सहित कोल्हान की सभी 14 सीटों पर 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।यह एक विचित्र घटनाक्रम है कि 2019 में जिन दो प्रत्याशियों के बीच सरायकेला में मुकाबला था वे दोनों एक बार फिर चुनावी मैदान में है मगर दोनों का चुनाव चिन्ह बदल चुका है। साल 2019 में चंपई सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट पर चुनाव लड़े थे जबकि गणेश महाली भाजपा के प्रत्याशी थे । चंपई सोरेन के बीजेपी में आने के बाद इस बार गणेश महाली झामुम में शामिल हो गए हैं जबकि चपाई सोरेन भाजपा के प्रत्याशी हैं।