एनडीए फोल्डर के चारो और कांग्रेस को दोनो प्रत्याशियों का नामांकन कल, बोधि मंदिर मैदान में एनडीए की जनसभा, हिमंता बिस्वा सरमा सहित बिहार के मंत्री भी रहेंगे मौजूद

जमशेदपुर, 23 अक्टूबर (रिपोर्टर) : जमशेदपुर महानगर अंतर्गत एनडीए फोल्डर के सभी प्रत्याशियों का नामांकल कल, गुरुवार को होगा. इस मौके पर साकची बोधि मंदिर मैदान में जमशेदपुर पश्चिम, पोटका व जुगसलाई विस के प्रत्याशी क्रमश: सरयू राय, मीरा मुंडा और रामचंद्र सहिस एकसाथ उपस्थित होंगे. जमेशदपुर पूर्वी प्रत्याशी पूर्णिमा दास एग्रिको, शितला मंदिर होते हुए सीधे नामांकन के लिये पहुंचेंगी।उक्त नामांकन सभा में झारखंड विधानसभा चुनाव सह प्रभारी एवं असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा सहित बिहार के तीन मंत्री, अशोक चौधरी, श्रवण कुमार और मदन सहनी के साथ ही पूर्व मंत्री श्याम रजक, लोजपा की ओर से अरुण भारतीय या राजेश वर्मा तथा आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो मौजूद रहेंगे. नामांकन से पहले सुबह 10 बजे बोधि मंदिर मैदान में एक जनसभा होगी, जिसमें तीनों विधानसभा के हजारों कार्यकर्ताओं के शामिल होंगे. सभा के लिए अतिथियों के बैठने और संबोधन के लिए मंच तैयार किया गया है. सभा के पश्चात तीनों प्रत्याशी शुभ मुहुर्त में अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कल जमशेदपुर में चार विधानसभा क्षेत्र के कई प्रमुख उम्मीदवारों द्वारा नामांकन किए जाने की वजह से कल का दिवस काफी अहम हो गया है कल एनडीए के चार प्रत्याशियों के अलावे कांग्रेस के दो प्रत्याशी जमशेदपुर पूर्वी के डॉक्टर अजय कुमार और जमशेदपुर पश्चिम से बन्ना गुप्ता भी नामांकन करेंगे। इन नामांकनों को लेकर उपयुक्त कार्यालय के समक्ष दिनभर काफी गर्म गामी रहेगी भाजपा एवं एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में असम के मुख्यमंत्री एवं झारखंड के सह प्रभारी हेमंत विस्वा सरमा आ रहे हैं .े समझा जा रहा है कि टिकट बंटवारे को लेकर जो असंतोष पैदा हुआ है उससे भी वे निपटने का प्रयास करेंगे। खास तौर पर जमशेदपुर पूर्वी से पूर्णिया दास और पोटका से मीरा मुंडा को टिकट मिलने के बाद कुछ इस तरह की खबरें आ रही है। जमशेदपुर पश्चिम सीट भी जेडूीयू को दिए जाने से भाजपा के एक वर्ग में नाराजगी देखी जा रही है. माना जा रहा है कि हेमंत विश्व शर्मा इन तमाम मसलों पर विचार विमर्श करेंगे और नेताओं को जरूरी टिप्स भी देंगे

Share this News...