भारतीय पुलिस सेवा के अधिकार और वर्तमान में प्रभारी पुलिस महानिदेशक हटा दिए गए हैं. उनके स्थान पर झारखंड पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अजय कुमार सिंह को डीजीपी बनाया गया है. अजय कुमार सिंह आईपीएस अनुराग गुप्ता से पहले डीजीपी थे. अनुराग गुप्ता को हेमंत सरकार ने राज्य का पुलिस महानिदेशक बनाया था.
अनुराग गुप्ता के खिलाफ बहुत रही है शिकायतें
झारखंड में विधानसभा का चुनाव हो रहा है. इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है. नामांकन का दौर चल रहा है. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए राज्य की पुलिस की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है. ऐसे में राज्य के पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता को हटाने के कयास लगाए जा रहे थे. दरअसल चुनाव आयोग को अनुराग गुप्ता के खिलाफ मिली शिकायतों से बहुत गंभीर था.इसलिए अनुराग गुप्ता को हटाने का निर्णय लिया गया है. चुनाव से संबंधित कार्यों में भी अनुराग गुप्ता की शिकायत रही है. रघुवर सरकार में राज्यसभा में वोट को प्रभावित करने का भी मामला रहा है.