दुमका , उपराजधानी दुमका में अब तक एक पार्टी दूसरे पार्टी के खिलाफ लड़ने की तो खबरें मिलते रहती लेकिन इस बार पार्टी के खिलाफ नहीं बल्कि एक ही पार्टी के दो समर्थकों के बीच विवाद इतना गहरा गया कि एक ने दूसरे के ऊपर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। दरअसल हम बात कर रहे हैं ख़ुद को सबसे अनुशासित पार्टी होने का दंभ भरने का दावा करने वाली भाजपा की। दुमका लोकसभा के पूर्व सांसद सुनील सोरेन और झारखंड सरकार की पूर्व मंत्री डॉ लोइस मरांडी के समर्थक एक दूसरे के साथ भिड़ गए । गौरतलब है कि पूर्व सांसद सुनील सोरेन के खासमखास माने जाने वाले सीताराम मिश्रा और पूर्व मंत्री डा लोइस मरांडी के समर्थक अनुज कुमार सिंह के बीच समर्थन देने को लेकर बहस छिड़ी गई ।दरअसल सीताराम मिश्रा ने अनुज को यह कहा कि दुमका विधान सभा से सुनील सोरेन का टिकट तय हो गया है । इतना सुनते ही लुइस मरांडी के समर्थक अनुज कुमार सिंह ने कहा कि तब तो हम लोग सुनील को वोट नहीं करेंगे क्योंकि डॉक्टर लुईस मरांडी हमारे सुख और दुख में हमेशा साथ रही है ।इतना सुनते ही सीताराम मिश्रा ने अनुज के साथ गाली गलौज करने लगा ऐसा अनुज ने आरोप लगाया इतना ही नहीं सीताराम मिश्रा ने अपने पुत्र को हथियार के साथ बुला लिया और पुत्र आते ही अनुज पर चाकू से वार कर दिया जिसके कारण अनुज कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना शहर में जंगल में आज की तरह फैल गई और लोग तरह-तरह की चर्चा में मशगूल हो गए सवाल यह है कि अब तक तो लोग दो पार्टियों के बीच लड़ाई की खबर सुनते थे पर इस बार एक ही पार्टी भारतीय जनता पार्टी के समर्थक के बीच की लड़ाई शहर में चर्चा का विषय है। खास बात यह है कि सीताराम मिश्रा और अनुज कुमार सिंह एक दूसरे के साथ उठते बैठते हैं। खाते पीते हैं। बावजूद समर्थन के मुद्दे पर दोनों की राहें जुदा है। गौरतलब है कि दुमका भाजपा में सुनील सोरेन और पूर्व मंत्री डॉक्टर लोहिस मरांडी के समर्थक खुलकर एक दूसरे का विरोध करते हैं इन दोनों की विरोध के फल स्वरुप नुकसान तो पार्टी को उठाना पड़ रहा है और आलाकमान चुपचाप तमाशा देख रही है।