BREAKING -कल शाम BJPसंसदीय बोर्ड की बैठक, Jharkhand के उम्मीदवारों के नाम की हो सकती है घोषणा

कल शाम 6 बजे भारतीय जनता पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक निश्चित कर दी गयी जिसमें विधान सभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नामों पर विचार होगा और तत्सम्बन्धी निर्णय भी लिए जा सकते है. आज चुनाव आयोग ने अपराह्न 3 बजे नयी दिल्ली में चुनाव की घोषणा के लिए संवाददाता सम्मेलन बुलाया है. झारखण्ड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. संसदीय बोर्ड की बैठक के मद्दे नजर भाजपा दल के कार्यकर्ताओं और दावेदार उम्मीदवारों में गहरी उत्सुकता है
झारखण्ड में प्रदेश स्तर पर उम्मीदवारों के चयन संबंधी बैठक कल संपन्न होने के बाद भजपा के सह चुनाव प्रभारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए आजसू, जद यू के साथ सीट शेयरिंग की बात की पुष्टि की जबकि लोजपा के साथ भी विचार विमर्श जारी रहने की जानकारी दी. झारखण्ड में भाजपा सीट जीतने वाले उम्मीदवारों का ही चयन करने का स्पष्ट संकेत दे रही. वह जिस ढंग से मोर्चाबन्दी कर रही उसको देखते हुए चुनाव में जबरदस्त घमासान का नजारा बनता दिख रहा क्योंकि सत्ता रूढ़ मोर्चा भी किलेबंदी और लोक लुभावन घोषणाओं में कम नहीं दिख रहा. जमशेदपुर पूर्व में किसको टिकट मिलता है इसकी सभी को बेसब्री से प्रतीक्षा है क्योंकि सरयू राय जद यू गठबंधन में जमशेदपुर पश्चिम भेज दिए गए हैं, हालांकि गठबंधन की ओर से औपचारिक घोषणा अभी नहीं हुई है.

Share this News...