मीरजापुर,जिलाधिकारी ने शारदीय नवरात्रि के नौवे दिन मंदिर तथा पक्का घाट का किया निरीक्षण

*
*निरीक्षण के दौरान मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन तथा किया हवन*

*विंध्याचल रोडवेज परिसर में कुंवारी लड़कियों वितरित किया फल*

मीरजापुर 11 अक्टूबर – शारदीय नवरात्र के नौवे दिन जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने पुराने वीआईपी मार्ग से होते हुए मंदिर प्रांगण तथा पक्का घाट जाकर व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। पंक्ति में लगे श्रद्धालुओं से उनका हाल-चाल जाना तथा व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली। मंदिर के कॉरिडोर में लगे पुलिस कर्मियों को ड्यूटी पॉइंट से लापरवाही बरतने पर कई पुलिस कर्मियों को भी उनके ड्यूटी पॉइंट को लेकर के दिशा निर्देश दिया। झांकी दर्शन स्थल पर कुछ रखे हुए सामान को देखकर हटाने तथा माला फूल की ढेर को देख कर उसे साफ करने के लिए भी सफाई कर्मियों को निर्देशित किया। झांकी दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की हाल-चाल जानने के लिए पहुंची तो झांकी के अंदर खड़े लोगों को हटाकर श्रद्धालुओं को झांकी दर्शन में कोई दिक्कत ना हो वहां पर खड़े पुलिसकर्मियों तथा ड्यूटी पर लगे लोगों को निर्देशित किया की झांकी के सामने कोई ना आए।
मेला के निरीक्षण के दौरान पंडित अनुपम महाराज जी की सानिध्य में पुराने हवन कुंड पर विधि विधान से हवन पूजन तथा 9 दिन चल रहे पाठ को लेकर मंदिर के छत पर मां की मूर्ति की मंत्र उच्चारण के साथ पूजन के पश्चात मां के गर्भ गृह में जाकर विधिवत दर्शन पूजन की तथा रोडवेज बस स्टैंड के पास कन्याओं को फल वितरण भी किया।

Share this News...