नक्सलियों ने छोटानागरा थाना के सामने लगाया पोस्टर

गुवा संवाददाता। भाकपा माओवादी नक्सलियों ने सारंडा के छोटानागरा थाना से महज कुछ दूरी पर स्थित सप्ताहिक हाट-बाजार, शिव मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में बैनर व पोस्टर लगाये। मनोहरपुर से मेला देख मध्य रात्रि अपने परिवार के साथ लौट रहे ग्रामीणों की नजर इन बैनर व पोस्टरों पर पडी़ तो उन्होंने इसकी जानकारी छोटानागरा पुलिस को दी। छोटानागरा पुलिस रात लगभग एक बजे जाकर तमाम बैनर व पोस्टरों को हटाकर अपने साथ ले गई। इसके अलावा तितलीघाट चौक पर भी नक्सलियों ने पोस्टर लगाया था। उल्लेखनीय है कि भाकपा माओवादी नक्सली 21 सितम्बर से 20 अक्टूबर तक पूरे एक महीने पार्टी का 20 वां स्थापना दिवस मनाने तथा केन्द्र की मोदी सरकार के निर्देशन में चलाया जा रहा ऑपरेशन कगार को परास्त करने के लिए जनयुद्ध को तेज करने का ऐलान किया है। इसी से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में चरणबद्ध पोस्टर व बैनर लगाये जा रहे हैं। 19 अगस्त की सुबह सारंडा जंगल स्थित छोटानागरा व जराईकेला थाना के सीमावर्ती बालीबा, बाबूडेरा एवं होलोंगउली के बीच जंगल क्षेत्र में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसमें नक्सलियों को भारी नुकसान होने की बात कही जा रही है। इस दौरान नक्सलियों के एक आइईडी विसफोट में सीआरपीएफ 209 बटालियन का जवान सुगुमार घायल हो गये थे जिसे हेलिकौप्टर से बेहतर इलाज हेतु राँची ले जाया गया था।

Share this News...