जमशेदपुर, १४ सितंबर (रिपोर्टर) : टिनप्लेट खालसा बस्ती में चल रहे एक टॉल के समीप कल अपराह्न लगभग ३ बजे एक चार वर्षीया बच्ची के साथ दुराचार की कोशिश करने के आरोप में लल्ले नामक ब्यक्ति को गोलमुरी पुलिस ने गिरफ्तार किया. बच्ची को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कर ईलाज किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि ऐसे टॉल जहां-तहां खोल दिये जाते हैं जहां इस तरह की हरकतों के अलावा चोरी के सामानों खासकर दोपहिया वाहनों की कटिंग का धंधा भी चलाया जाता है.
बच्ची के मां ने बताया कि शुक्रवार अपराह्न करीब ३ बजे उसकी बेटी घर के बाहर खेल रही थी. तभी टॉल में आये एक लल्ले नामक व्यक्ति बच्ची को फुसलाकर चापाकल की ओर ले गया, जहां बच्ची के साथ छेड़छाड़ की कशिश की. बच्ची वहां से रोती हुई भागी और मुझे तथा दादी को दुब्र्यवहार के बारे में बताया. उसके सीने पर खरोंच के निशान मिले. गोलमुरी पुलिस को सूचना देने पर आरोपी लल्ले को गिरफ्तार किया है. लेकिन वह गिरफ्तारी से संतुष्ट नही है. घर के आसपास टॉल जैसे अड्डों के रहने से हमलोग असुरक्षित रहते हैं. वहीं असमाजिक तत्वों का आनाजाना लगा रहता है. हमारी बात ना पुलिस सुनती है ना कोई दूसरा प्रभावशाली व्यक्ति हमें संरक्षण देने की कोशिश करता है.