टाटानगर स्टेशन से कुल 10 वंदे भारत का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी, जाने किन-किन और शहरों को मिल रहा है तोहफा, टाटा की झोली में भी एक और वंदे भारत की संभावना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को टाटानगर स्टेशन से देश को 10 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात देने जा रहे हैं ।17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है और अपने जन्मदिन के दो दिन पहले उनका देश के लिए यह बड़ा तोहफा होगा । रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इन 10 बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में टाटा पटना ,टाटा बरहमपुर ,बनारस देवघर, बनारस आगरा ,राउरकेला हावड़ा, गया हावड़ा, दुर्ग रायपुर विशाखापट्टनम ,नागपुर सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल है ।अब तक यह खबर आ रही थी कि दुमका रांची वंदे भारत एक्सप्रेस को भी प्रधानमंत्री 15 सितंबर को ही हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे मगर अब यह खबर आ रही है कि उस दिन इस ट्रेन का शुभारंभ नहीं होगा। इसकी तिथि बाद में आएगी ।खास बात यह है कि गया और हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी ।इस रूट पर चलने वाली यह पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी और धनबाद को इसके जरिए पहली बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने जा रहा है ।राउरकेला हावड़ा बंदे भारत के चलने से टाटानगर को एक और बंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा मिलने जा रहा है। इन सभी ट्रेनों की रूट टाइमिंग आदि की एक-दो दिन में घोषणा होने की संभावना है। इन ट्रेनों में इस समय केवल टाटा पटना बंदे भारत एक्सप्रेस को ही ट्रेन नंबर रूट टाइम टेबल आदि जारी किया गया है। आज टाटा बरहमपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन हो रहा है। टाटा पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन 10 सितंबर को होने जा रहा है।टाटानगर स्टेशन पर इस महत्वपूर्ण दिवस को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है।

Share this News...