जमशेदपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 15 सितंबर को झारखंड को तीन वंदेभारत एक्सप्रेस की सौगात देने जा रहे है।इसके अलावे रेलवे की कई परियोजना की आधारशिला भी रखा जाएगा।इसके लिए मुख्य कार्यकर्म जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन में आयोजन किया जाएगा।
दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम ने किया दौरा
पीएम के दौरा को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने आज बुधवार को टाटानगर स्टेशन का दौरा किया।इस दौरान उन्होने पीएम का कार्यक्रम होने वाले जगह का निरिक्षण किया। इस दौरान उनके साथ चक्रधरपुर के डीआरएम सहित वरीय पदाधिकारी मौजूद थे। उन्होंने कार्यक्रम को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिया।
तीन वंदेभारत का होगा उद्घाटन
इस सबंध दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि आगामी 15 सितंबर को टाटानगर से दो वंदेभारत एक्सप्रेस का हरिझंडी दिखाकर पीएम रवाना करेंगे। इसके लिए एक नबंर प्लेटफार्म में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। एक नबंर पर टाटा -ब्रम्हपुर वंदेभारत एक्सप्रेस और तीन नबंर प्लेटफार्म से टाटा- पटना वंदेभारत एक्सप्रेस को रवाना किया जाएगा।इसके अलावे ऑनलाइन देवघर से वाराणसी के लिए वंदेभारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किया जाएगा.देवघर से गया होते हुए ट्रेन बनारस जाएगी। यह ट्रेन तीन धामिक स्थलों देवघर, गया और बनारस को जोड़ेगी।
दक्षिणपूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा बुधवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन तैयारियों का जाजया लेने पहुंचे .
प्लेटफार्म से लेकर टाटानगर रेलवे स्टेशन के आस पास के क्षेत्र का भी उन्होंने निरीक्षण किया. सुरक्षा से लेकर सारी व्यवस्थाओं के लिए उपस्थित डीआरएम और ए आर एम समेत रेलवे के पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिया, हालांकि इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अब तक आधिकारिक तौर पर उनके कार्यक्रम को लेकर पुष्टि नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि ऐसे में अगर पुष्टि होती है तो शॉर्ट नोटिस में किस तरह से तैयारी करना है. इसे लेकर भी सभी तत्पर है.
साथ ही उन्होंने कहा कि बहुत जल्द री डेवलपमेंट का कार्य शुरू होगा. साउथ ईस्टर्न रेलवे में टाटानगर रेलवे स्टेशन का अलग स्थान है. वर्तमान में स्टेशन में प्लेटफार्म की संख्या 5 है. इसमें तीन और बढ़ाएं जाएंगे. सुरक्षा कवच की दिशा में भी रेल प्रबंधन द्वारा कार्य किया जा रहा है।
अभी तक के कार्यक्रम के अनुसार टाटानगर स्टेशन पर ही पीएम का कार्यक्रम होगा।
चक्रधरपुर के वरीय वाणिज्य प्रबंधक आदित्य कुमार चौधरी ने इस संवादाता से दुरभाष पर बातचीज करते हुए बताया कि ट्रेन सप्ताह में कितने दिन चलेगी यह अभी तय नहीं हुआ है
130 से 160 किमी प्रति घंटे की होगी रफ्तार,
झारखण्डवासियों को लिए बडी खुशखबरी है कि देश भर में वर्तमान समय में 108 वंदे भारत का परिचालन हो रहा है अब 15 सितम्बर को 3 अन्य वंदे भारत का परिचालन शुरू होगा। इधर दक्षिण पूर्व रेलवे ने पटना टाटा ट्रेन को चलाने की तैयारी पूरी कर ली है। इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए ट्रेन का रैक पिछले दिनों चक्रधरपुर पहुंच चुका है। बताया गया है कि इस ट्रेन में आठ कोच होंगे। 130 से 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से इस ट्रेन का परिचालन संभव होगा। टाटा.पटना वंदे भारत ट्रेन के परिचालन से दोनों राज्यों के यात्रियों को काफी सुविधा होगी।
टाटा से पटना के बीच 7ः30 घंटे में सफर तय
टाटा.पटना के बीच वंदे भारत टाटानगर पुरुलिया अनारा भोजूडीह महुदा गोमोए कोडरमा गया जहानाबाद पटना के रास्ते चलेगी। इस तरह टाटा से पटना के बीच करीब साढे सात घंटे में सफर तय किया जाएगा। वंदे भारत ट्रेन भोजूडीह गोमोऔर कोडरमा होते हुए पटना पहुंचेगी। बताया गया है कि अभी हाल ही में टाटा.पटना स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी जो इस मार्ग से मात्र आठ घंटे में पटना पहुंच गई थी। इस मार्ग से वंदे भारत के चलने से दक्षिण पूर्व रेलवे अपने ज्यादा से ज्यादा स्टेशन को कवर कर सकता है। इसके लिए टाटानगर में मेंटेनेंस सेंटर भी बनाया है। वंदे भारत की मरम्मत धुनाई के लिए प्लेटफार्म 1 के बदले एक अतिरिक्त लाइन भी बनायी गयी है।
अभी रांची से चल रही दो वंदे भारत ट्रेन
वर्तमान में रांची से दो वंदे भारत ट्रेन चल रही है जो झारखंडए बिहार और उत्तर प्रदेश से सीधा संपर्क है। सप्ताह में उक्त ट्रेनों का परिचालन 6-6 दिन हो रहा है। इस ट्रेन की शुरुआती मरम्मत का काम पटना के पाटलिपुत्र कोचिंग कॉम्प्लेक्स में हो रहा है बतातेचले कि एक वंदे भारत ट्रेन कोडरमा के रास्ते हजारीबाग टाउन बडकाकाना होते हुए चल रही है। जबकि दुसरी वंदे भारत रॉची वाराणसी बोकारो गोमो परसानाथ कोडरमा गया के रास्ते चल रही है अब तीसरी ट्रेन बोकारो गोमो कोडरमा गया पटना के रास्ते चलेगी। इस ट्रेन के चलने से आने वालंे दुर्गा पूजा दीपावली छठ एवं अन्य पर्व त्योहार में लोगों का काफी सुविधाएॅ मिलेगी।