जमशेदपुर : राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री का दायित्व संभाल रहे चम्पई सोरेन को लेकर पिछले कई दिनों से झारखंड की राजनीति में चल रहे उथल पुथल पर आखिरकार रोक लग गया.
श्री सोरेन आज छोटे पुत्र बाबूलाल सोरेन के साथ अपने दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री सह भाजपा के कद्दावर नेता अमित शाह के साथ मुलाकात की. उनके साथ असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा भी मौजूद थे. श्री सरमा झारखंड विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी भी हैं. उक्त जानकारी साझा करते हुए श्री सरमा ने अपने एक्स (ट्विटर) हैंडल में आधिकारिक जानकारी दी कि चम्पई सोरेन आगामी 30 अगस्त को रांची में आयोजित एक भव्य समारोह में भाजपा में शामिल होंगे.