भारतीय हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है. उसने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हरा दिया है. टीम इंडिया के लिए हरमनप्रीत सिंह ने दो गोल दागे. वहीं अभिषेक ने एक गोल किया. टीम इंडिया ने पहले क्वार्टर में 2-0 से बढ़त बना ली थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे क्वार्टर में एक गोल दागा. टीम इंडिया ने तीसरे क्वार्टर में एक गोल करके मुकाबले को 3-1 तक पहुंचा दिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी क्वार्टर में एक और गोल किया. इस तरह भारत ने यह मुकाबला 3-2 से जीत लिया.
भारतीय टीम की यह जीत ऐतिहासिक रही. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओलंपिक में 52 सालों के बाद जीत दर्ज की है.