जच्चा-बच्चा स्वस्थ, चाईबासा में डॉक्टरों की टीम ने किया सफल ऑपरेशन
फोटो-१, २
चाईबासा कार्यालय २० जूलाई: सदर अस्पताल चाईबासा में शनिवार को मझगांव प्रखण्ड के बिलमा गांव निवासी सोनापोसी पंचायत की मुखिया सरिता बिरूवा ने तीन बच्चों को जन्म दिया गया है। जिसमें दो ल$डकी एवं एक ल$डका है। जच्चा-बच्चा स्वस्थ्य है। सरिता बिरूवा का डॉक्टरो की टीम द्वारा सदर अस्पताल के प्रसूति कक्ष में सफल ऑपरेशन किया गया। श्रीमती बिरूवा का प्रथम प्रसव है। महिला के पति गोविन्द बिरूवा आदिवासी हो समाज युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष है। सरिता बिरूवा का मायके मंझारी प्रखण्ड के पांगा गांव में है। उनके पिता जयपाल कुंकल जिला परिषद सदस्य रह चुके है। सरिता बिरूवा को शुक्रवार को शाम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार को दोपहर सरिता बिरूवा ने तीन बच्चे को जन्म दिया है। सिविल सर्जन डॉ०साहिर पाल ने कहा कि एक डॉक्टर का टीम बना कर सफल सिजिरियन किया गया है। इस टीम में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ पौलीना मुंडू, डॉ रश्मि लक$डा, डॉक्टर भारती मिंज डॉ चंदन कुमार रवि, सिस्टर आराधना, मालरिड ,सविता, सुखमणी और सुनील एवं ऑपरेशन कक्ष के सारे स्टाफ, नर्स शामिल थे। मां और बच्चा सुरक्षित और स्वस्थ्य हैं। इस तरह का मामला बहुत दिनों के बाद सामने आने और सफलतापूर्वक आपरेशन होने से पूरे डाक्टरों की टीम के साथ सहयोग करने वाली एएनएम काफी खुश हैं।