दुमका _ मुहर्रम जुलूस में लहराया फलिस्तीन का झंडा, माहौल बिगाड़ने की कोशिश

दुमका , उपराजधानी दुमका में फलिस्तीन का झंडा मुहर्रम केवल जुलूस में लहरा कर शहर की शांति व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश असमाजिक तत्वों द्वारा की गई है। बुधवार को दुमका के दुधानी मोहल्ले में यह वाक्या मुहर्रम के जुलूस के दौरान कुछ युवकों द्वारा किया गया। यह एक सुनियोजित साजिश के तहत हुआ। हैरानगी तो यह है कि नगर थाना की पुलिस को जानकारी होने के बावजूद इस मामले में चुप्पी साध रखी है। यहां बताते चलें कि दुमका में सभी पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाता है। लेकिन इतिहास में पहली दफा ऐसा हुआ है कि किसी दूसरे देश का झंडा लहरा कर शांति व्यवस्था में खलल डालने का प्रयास किया गया है।
*********
क्या कहते हैं नगर थाना प्रभारी
*********
इस घटना की पुष्टि करते हुए नगर थाना प्रभारी अमित कुमार लकड़ा ने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ है। लेकिन जब इस संबंध में कारवाई की बात की गई तो उन्होंने इस मामले में कहा कि आभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। ।
*********
कहां है शांति समिति
*********
बात बात पर अपनी राय देने वाले शांति समिति के सदस्य कहां हैं और इस मामले में चुप क्यूं हैं। पूरे शहर में चर्चा का विषय बन चुके इस मुद्दे पर राजनीति गर्माना तय है।
*********
क्या कहते हैं पूर्व सांसद सुनील सोरेन
*********
इस मामले की कड़ी निन्दा करते हुए दुमका के पूर्व सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि एस पी से बात हुई है इस मामले दोषियों पर देश द्रोह का मामला दर्ज कर अविलंब कारवाई होनी चाहिए अन्यथा भारतीय जनता पार्टी सड़क पर उतरेगी। उन्होंने कहा कि दुमका की शांति व्यवस्था को भंग करने के लिए एक सुनियोजित साजिश रची गई है और इस मामले में पुलिस प्रशासन चुप है।

Share this News...