चाईबासा कार्यालय, १८ जनवरी : जिले के बंदगांव थाना क्षेत्र के सिंको पहा$डी में आज पुलिस एवं पीएलएफआई नक्सली के बीच मुठभेड में दोनो तरफ से कई राउंड गोलियां चली। दवाब ब$ढने पर नक्सली भाग निकले। सर्च अभियान में ९एमएम का पिस्तल, १ सिंगल बैरल गन, कई राउंड गोलियां तथा दैनिक उपयोग के सामान बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक इन्द्रजीत महथा को इस क्षेत्र में पीएलएफआई नक्सली के सक्रिय होने की गुप्ता सूचना मिली थी। उसी के आधार पर आज अपर पुलिस अधीक्षक अभियान प्रणव आनन्द झा, सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी चक्रधरपुर नाथू सिंह मीणा एवं सीआरपीएफ-६० बटालियन के नेतृत्व में जिला पुलिस एवं सीआरपीएफ-६० बटालियन द्वारा संयुक्त रूप से एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा था। सिंको पहाडी के पास दोपहर में पीएलएफआई दस्ते के साथ मुठभेड हो गया। दोनो तरफ से कई राउंड गोलियां चली। पुलिस टीम को भारी प$डता देख नक्सली भाग निकले। बाद सर्च अभियान चलाया गया। जिसमें ९एमएम का पिस्टल, १ सिंगल बैरेल गन, कई राउंड गोलिया तथा दैनिक उपयोग के सामग्री, पिट्ठू, दर्री आदि बरामद की गयी है। नक्सलियों के गिरतारी के लिए पुरे क्षेत्र में शाम तक सर्च अभियान चलाया गया। इस अभियान का मोनेटरिंग पुलिस अधीक्षक चाईबासा एवं सीआरपीएफ-६० बटालियन के कमांडेन्ट द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही थी।