चांडिल। (विश्वरूप पांडा) सरायकेला – खरसावां जिले के कपाली ओपी अंतर्गत कांडरबेड़ा – पूड़ीसिली के बीच सुवर्णरेखा नदी में आज दोपहर को जमशेदपुर के छह युवकों की डूबने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई हैं। बताया जा रहा है कि जमशेदपुर के मानगो – आजादनगर रोड़ नंबर 12 के ग्रीन वैली के रहने वाले छह युवक आज दोपहर को सुवर्णरेखा नदी में नहाने आया था। यहां नहाने के दौरान पानी की गहराई में चला गया था, जिसके कारण सभी छह युवक डूबने लगा था। इस दौरान सभी ने एक दूसरे ने हाथ पकड़कर अपने आप को बचाने का प्रयास किया, जिसमें चार युवक अपनी जान बचाने में सफल हुआ। जबकि, नदी में डूबने से मोहम्मद पप्पू तथा ईदवान की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छह युवक में से पांच युवक बाहर निकल आया था लेकिन मृतक ईदवान को बचाने के लिए मोहम्मद पप्पू भी पानी में छलांग लगा दिया था। पर, ईदवान अपने साथी मोहम्मद पप्पू को बचाने में सफल नहीं हुआ और इस प्रकार ईदवान और मोहम्मद पप्पू दोनो की डूबने से मौत हो गई। ईदवान और पप्पू के डूबने की खबर पाकर दोनों के परिजन तथा आजादनगर के सैकड़ों लोग सुवर्णरेखा नदी किनारे घटनास्थल पर पहुंचे हैं। वहीं, कपाली पुलिस भी शवों की तलाश में जुटी हैं। पुलिस ने ईदवान के शव को पानी की गहराई से खोजकर बाहर निकाला और टीएमएच भेजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। जबकि, मोहम्मद पप्पू की शव अबतक नहीं मिली है। पुलिस तथा स्थानीय लोग अभी भी शव की खोजबीन कर रहे हैं।