दुमका , उपराजधानी दुमका में इन दिनों भयानक गर्मी से आम जन ही नहीं बल्कि जानवरों के साथ पशु पक्षियां भी गर्मी की मार से तबाह है। इसकी एक बानगी शुक्रवार को दुमका कोर्ट में देखने को मिला। दरअसल कोर्ट में एक हनुमान अचानक ही पहुंचा और किसी काम से अन्यत्र गए अधिवक्ता प्रमोद कुमार साह की कुर्सी पर विराजमान हो गया। अधिवक्ता प्रमोद कुमार साह के बैठने के स्थान के ऊपर एक पंखा लगा हुआ था। पंखा पूरी गति से घुम रहा था अब गर्मी से परेशान हनुमानजी पंखे की हवा को छोड़ कहीं जाने की जरूरत नहीं समझे और लेने लगे झपकी। गर्मी से तबाह हनुमानजी को खाना पीना छोड़ पंखे की हवा से राहत मिली और हनुमानजी प्रेम से सो गए। इस बीच अधिवक्ता प्रमोद कुमार कहीं अन्यत्र बैठकर अपना कामकाज करते रहे। गौरतलब है कि शुक्रवार को उपराजधानी दुमका का तापमान उन्चालिस डिग्री था जो कि लोगों को परेशानी में डाल रहा था। झपकी लेते हनुमानजी को डिस्टर्ब करना वकील साहब उचित नहीं समझे और हनुमानजी को छोड़ अन्य कामों में व्यस्त हो गए।