झारखंड के 14 सीटों के लिए मतदान संपन्न हो चुका है. 4 जून को नतीजे आ जाएंगे. इससे पहले कहां किस सीट पर किसका दबदबा रहने वाला है. झारखंड की 14 सीटों में कौन किसके खाते में जाएगा. कहां से कौन पिछड़ रहा है और किसकी बढ़त रहेगी. India Today Axis My India के एग्जिट पोल के अनुसार NDA को जहां 8 से 10 सीट वहीं INDIA गठबंधन को 4 से छह सीट मिलने की संभावना जताई जा रही है.
इंडिया के पक्ष में एग्जिट पोल का परिणाम
एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए का वोट शेयर 50 प्रतिशत सामने आ रहा है. वहीं इंडिया गठबंधन का वोट शेयर 41 प्रतिशत रहने की बात कही जा रही है. इस बार एनडीए को 5% वोट प्रतिशत के नुकसान की संभावना है. इसके साथ एनडीए को 8 से 10 सीटें मिल सकती है. इस तरह एनडीए को झारखंड को दो सीटों का नुकसान होता दिख रहा है.
झारखंड में 4 से 6 सीटें इंडिया ब्लॉक को मिलने के आसार जताए जा रहे हैं. एग्जिट पोल के अनुसार इंडिया ब्लॉक झारखंड में बेहतर स्थिति में दिखाई दे रही है. एक तरफ एनडीए को सीटों का नुकसान होता दिख रहा है तो कांग्रेस-जेएमएम वाली इंडिया गठबंधन बढ़त में दिख रही है.
झारखंड एग्जिट पोल
चौथे चरण में चार सीट पर 66.01 प्रतिशत, पांचवें चरण में तीन सीटों पर 63.21 प्रतिशत, छठे चरण में चार सीटों पर 65.39 प्रतिशत मतदान हुए. दुमका, गोड्डा, खूंटी, रांची यहां के हॉट सीट मानें जा रहे हैं. अंतिम चरण में प्रदेश के दो महत्वपूर्ण सीट दुमका और गोड्डा में वोट पड़े हैं. ऐसे में सोरेन फैमिली के झगड़े का चुनाव के नतीजों पर असर पड़ना निश्चित माना जा रहा है.
इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के अनुसार झारखंड के आंकड़े
बीजेपी – 8-10
आजसू – 1
जेएमएम – 2-3
कांग्रेस – 2-3
अन्य – 1
इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के अनुसार मध्य प्रदेश के आंकड़े, कुल 29 सीटें
बीजेपी – 28-29
कांग्रेस – 1
अन्य – 0
इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के अनुसार छत्तिसगढ़ के आंकड़े, कुल 11 सीटें
बीजेपी – 10-11
कांग्रेस – 1
अन्य – 0
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार कर्नाटक में NDA को 23 से 25 सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि, INDIA ब्लॉक को 3 से 5 सीटें मिल रही हैं.
राजस्थान में एनडीए को 51 फीसदी और इंडिया ब्लॉक को 41 फीसदी वोट मिलने के अनुमान जताए गए हैं. एनडीए को 16 से 19 सीटें मिलने का अनुमान है वहीं विपक्षी इंडिया ब्लॉक को पांच से सात सीटें मिलती दिख रही हैं.
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार तमिलनाडु में डीएमके-कांग्रेस वाली पार्टियों का गठबंधन सबसे बड़ा दल निकलकर सामने आ रहा हैं. आंकड़ों की बात करें तो एग्जिट पोल में INDIA ब्लॉक को 33 से 37 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. वहीं बीजेपी+ यानी NDA के खाते में 2 से 4 सीटें जाती हुई दिख रही हैं. जबकि AIADMK को इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में 0 से 2 सीटें मिलती हुई नजर आ रही हैं.