जमशेदपुर,जिले में शांतिपूर्ण Voting, 64.30 प्रतिशत मतदान,पोटका विस ने मारी बाजी

जमशेदपुर, 25 मई (रिपोर्टर) : लोकसभा चुनाव के छठे चरण में जमशेदपुर संसदीय निर्वाचन हेतु जिले के 1887 मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. संध्या 5 बजे तक 64.30 फीसदी मतदान हुआ. उक्त जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने समाहरणालय सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि कई बूथों पर अभी भी मतदाताओं की लंबी कतारे हैं. संध्या 5 बजे तक जो भी मतदाता बूथों तक पहुंच चुके थे उन सभी को मतदान कराया जा रहा है. संभवत: मतदान के प्रतिशत में बदलाव हो. मौके पर उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव मौजूद रहे.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बढ़ चढक़र मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए मतदाताओं का आभार जताया. साथ ही मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए सभी स्टेकहोल्डर की सराहना की. चुनाव कार्य हेतु प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व कर्मी, मतदानकर्मी, सुरक्षाकर्मी तथा प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी लोगों को सफलतापूर्वक मतदान कार्य का प्रबंधन एवं संपादन को लेकर बधाई दी.

मतदान प्रतिशत में पोटका विस ने मारी बाजी
लोकसभा अंतर्गत छह विधानसभा में शुरुआती आंकड़ों के अनुसार पोटका में सर्वाधिक लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यहां कुल 70.7 प्रतिशत का आंकड़ा रहा. इसी तरह बहरागोड़ा का प्रतिशत 70.25, घाटशिला का 68.16, जुगसलाई का 67.59, जमशेदपुर पूर्वी का 56.66 तथा जमशेदपुर पश्चिम का प्रतिशत 56.34 रहा.

Share this News...