रांची : झारखंड में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान समाप्त हो चुका है. राज्य के चार सीटों रांची, जमशेदपुर, धनबाद और गिरिडीह में शनिवार को मतदान हुआ. शाम पांच बजे तक हुई वोटिंग में कुल 61.41 फीसदी मतदान हुआ. गिरिडीह में सर्वाधिक 64.75 फीसदी मतदान हुआ तो सबसे कम रांची से 58.73 फीसदी हुआ. जबकि धनबाद में 58.90 और जमशेदपुर में 64.30 फीसदी हुआ.
झारखंड के गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 64.75 फीसदी मतदान हुआ. इस लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा बाघमारा, बेरमो, डुमरी, गिरिडीह, गोमिया और टुंडी आता है. जिसमें सबसे अधिक मतदान टुंडी विधानसभा में 68.16 फीसदी हुआ है. जबकि सबसे कम बाघमारा में 60.03 फीसदी हुआ है. उसी तरह बेरमो में 62.75, डुमरी में 68.19, गिरिडीह में 63.71 और गोमिया में 65.50 मतदान हुआ. इस लोकसभा सीट से आजसू के चंद्र प्रकाश चौधरी, झामुमो के मथुरा प्रसाद महतो और जेबीकेएसएस के जयराम महतो आमने सामने हैं.
रांची लोकसभा में सबसे कम 58.73 फीसदी हुआ मतदान
रांची लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम 58.73 फीसदी मतदान हुआ. इस लोकसभा सीट में भी 6 विधानसभा आता है. जिसमें सबसे अधिक मतदान सरायकेला के ईचागढ़ में 75.96 फीसदी हुआ है. जबकि सबसे कम कांके विधानसभा में 54.61 फीसदी हुआ है. रांची विधानसभा से 54.90, हटिया से 55.00, खिजरी से 57.01 तथा सिल्ली से 62.45 फीसदी मतदान हुआ. इस लोकसभा से भाजपा के संजय सेठ, कांग्रेस की यशस्विनी सहाय आमने सामने है. जबकि जेबीकेएसएस के देवेंद्र महतो भी हैं.