डुमरिया 23 मई संवाददाता आप अपनी एक एक बहूमुल्य वोट देकर इंडिया गठबंधन प्रत्याशी को जितावे तब जाकर ही हेमंत सोरेन जेल से छूटेगे । उक्त बातें आज पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन यहां के कुमडाशोल फुटबॉल मैदान में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी समीर महांती के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही । श्रीमती सोरेन ने कहा कि एनडीए गठबंधन की जीत होती है तो वे संविधान को भी बदल देंगे । साथ ही आरक्षण व्यवस्था को भी खत्म कर देंगे । भाजपा कभी भी आदिवासी मूलवासी की चिंता नहीं करती है । आदिवासी के साथ कैसा भेदभाव करतीं हैं इसका नमूना तो संसद भवन उद्घाटन एवं राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा जैसे कार्यक्रम में दिखा जब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भी नहीं बुलाया गया । मौके पर आम जनता से अपील की कि जिस तरह आपके आशीर्वाद से हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने थे ठीक वैसा ही आशीर्वाद इन्डिया गठबंधन प्रत्याशी समीर महांती को देकर संसद भवन भेजेेंं । श्रीमती सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पचास साल के महिलाओं के लिए पेंशन योजना लागू किया । प्रत्याशी समीर महांती ने कहा कि केंद्र की भाजपा गठबंधन की सरकार की कार्यशैली तो आदिवासीविरोधी है।मंहगाई दिन व दिन बढ़ती ही जा रही हैं । विधायक संजीव सरदार ने कहा कि एक एक वोट देकर इन्डिया गठबंधन प्रत्याशी समीर महांती को जिताने कार्य करें तब जाकर ही हेमंत सोरेन जेल से छूटेगे । मौके पर मिर्ज़ा सोरेन भागात बासके, शंकर चन्द हेमब्रम, जयपाल मुर्मू, भागात हांसदा ,चैतन्य मुर्मू ,प्रमुख गंगा मनी हांसदा, राम चन्द्र आदि ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी अधिक थी । कार्यक्रम में कल्पना सोरेन दो घंटे विलम्ब से पहुंची फिर भी इस चिलचिलाती धूप में कल्पना सोरेन की एक झलक पाने के लिए एवं सुनने के लिए लोग डटे हुए थे ।