झारखंड में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सोमवार को दूसरे चरण के तहत वोटिंग में मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।देशभर में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण झारखंड में दूसरे चरण में सोमवार को तीन सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। झारखंड की अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा ने बताया कि शाम पांच बजे मतदान संपन्न हो जाने के बाद प्राप्त प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार करीब 62 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शाम पांच बजे मतदान का समय समाप्त हो जाने के बावजूद कई बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई थी, उन सभी को भी वोटिंग का मौका दिया जाएगा। इसलिए मतदान का अंतिम आंकड़ा आने पर मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी की संभावना हैं।
तीन लोकसभा सीटों के लिए शाम 5 बजे तक 61.90 प्रतिशत वोटिंग
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि झारखंड की तीन लोकसभा चतरा, हजारीबाग और कोडरमा के लिए शाम 5 बजे तक 61.90 प्रतिशत वोटिंग की खबर है। मतदाताओं की ओर से अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया है। चतरा लोकसभा सीट के लिए शाम 5 बजे 63.66 प्रतिशत मतदाताओं की ओर से अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया गया है।वहीं हजारीबाग के लिए 63.66 प्रतिशत और कोडरमा लोकसभा सीट के लिए शाम 5 बजे तक 61.60 प्रतिशत मतदाताओं की ओर से अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया।
गांडेय उपचुनाव में शाम 5 बजे तक 66.45 प्रतिशत वोटिंग
गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए शाम पांच बजे तक 66.45 प्रतिशत मतदाताओं की ओर से अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। उपचुनाव में जेएमएम की ओर कल्पना सोरेन चुनाव मैदान में हैं। गांडेय में जेएमएम विधायक सरफराज अहमद के त्यागपत्र देने के लिए उपचुनाव हो रहा है। इस सीट के लिए भी मतगणना की तिथि 4 जून निर्धारित की गई है।
तीनों लोकसभा क्षेत्र में इंडिया अलायंस और बीजेपी के बीच टक्कर
झारखंड में सोमवार को जिन तीनों लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले गए, उन तीनों क्षेत्रों में इंडिया अलायंस और बीजेपी उम्मीदवारों के बीच सीधी टक्कर की बात कही जा रही है। हजारीबाग लोकसभा सीट से बीजेपी के मनीष जायसवाल और कांग्रेस के जेपी पटेल के बीच टक्कर है। मनीष जायसवाल हजारीबाग सदर के विधायक हैं, वहीं जेपी पटेल मांडू विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं। लोकसभा चुनाव के ठीक पहले जेपी पटेल बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए और कांग्रेस ने उन्हें उम्मीदवार बनाया। वहीं चतरा सीट से बीजेपी के कालीचरण सिंह और कांग्रेस के केएन त्रिपाठी के बीच टक्कर है। जबकि कोडरमा में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी की प्रतिष्ठा दांव पर है। उन्हें इंडिया अलायंस के साझा प्रत्याशी भाकपा-माले विधायक विनोद कुमार सिंह कड़ी टक्कर दे रहे हैं।