जमशेदपुर, 18 मई (रिपोर्टर) : एक ओर जहां प्रधानमंत्री कल, रविवार को जमशेदपुर में लोकसभा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के समर्थन में चुनाव प्रचार करने मऊभंडार घाटशिला आ रहे हैं, वहीं आज इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के एकदिन पूर्व साकची स्थित लोकसभा चुनाव कार्यालय सिर फुटौव्वल और मारपीट की स्थिति बनी रही. मिली जानकारी के अनुसार दिन मे पलामू से आये प्रदेश पदाधिकारी मनोज सिंह के साथ यहां स्थानीय भाजपा के वरीय अधिकारी भिड़ गये। देर शाम को महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा और बी के त्रिवेदी के बेटे के बीच भी यहां झगड़ा हुआ। इस मामले में कुछ ब्राह्मण नेता भी पहुंच गये। मिली जानकारी के अनुसारं कई दौर में भाजपा के वरीय नेताओं जिनमें कई पूर्व जिलाध्यक्ष भी शामिल हैं गाली-गलौज करते नजर आए. चुनाव संचालन की जिम्मेवारी संभाल रही टीम पर तरह-तरह के आरोप लगाते हुए एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी जाती रही और हाथापायी की नौबत आ गई.
दरअसल चुनाव कार्यालय में पिछले कुछ समय से ही तनातनी की स्थिति बनी हुई है. बताया जाता है कि चुनाव प्रचार के नाम पर कई ऐसे लोग हैं जो केवल मुंह दिखाई कर रहे हैं, गाडिय़ों का हर दिन आवंटन किया जाता है और इस तरह के आरोप भी लग रहे हैं कि इन वाहनों का दुरुपयोग करनेवालों की भी कमी नहीं है. लोग अपने पक्ष के नेताओं को उपकृत करने के लिये भी किसी भी हद तक जा रहे हैं.
कल प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान स्वागत सूची एवं अन्य सारी व्यवस्थाओं में नाम आगे पीछे होने के कारण भी हालात बेहद तनावपूर्ण बन गया है. शाम होते होते मारपीट की नौबत आ गई.