जमशेदपुर 22 अप्रैल संवाददाता
जमशेदपुर मणिपाल टाटा मेडिकल कालेज में गत 20 अप्रैल को कैंसर विज्ञान पर एक वृहद चर्चा का आयोजन किया गया। इसके साथ मणिपाल एकेडमी आफ हायर एडुकेशन (माहे) के पूर्ववर्ती छात्रों का एल्युमिनाई समागम भी संपन्न हुआ। यह समागम कस्तुरबा मेडिकल कालेज मणिपाल एवं मैंगलोर के उन पूर्ववर्ती छात्र का था पूर्वी भारत के विभिन्न प्रांतों में निवास करते हैं।
कैंसर विज्ञान पर बैद्धिक सत्र की अध्यक्षता एमटीएमसी के डीन डा जी प्रदीप कुमार ने की। इस चर्चा में मणिपाल के एल्युमिनाई का ही विशिष्ट पैनल शामिल हुए जिसमें डा संदीप गांगुली, ओपोलो अस्पताल कोलकाता,डा सतीश शर्मा एचसीजी कैंसर अस्पताल रांची डा स्नेहा झा, पारस एचएमआरआई अस्पताल पटना, डा नम्रता अग्रवाल मेंसरिया रांची ट्रस्ट अस्पताल , डा विजन शाहा टीएमएच जमशेदपुर, डा हीरा लाल मुर्मु एमटीएमसी, डा देवर्शी साहा एमटीएमसी शामिल थे।
अतिथि वक्ताओं में डा उन्नीकृष्णन बी, डीन केएमसी मैंगलोर, डा आनंद वेणुगोपाल सीओओ मणिपाल टिंचिंग हास्पिटल एवं डा सरस्वती श्रीराम एसोसिएट प्रोफेसर केएमसी मैंगलोर थे। इस बौधिक सत्र में लगभग 220 छात्रों ने भी भाग लिया। काफी विचार विमर्श वाले सत्र में कैंसर विज्ञान की वर्तमान स्थिति और भविष्य में विकास पर चर्चा की गई। ब्रेस्ट कैंसर भी चर्चा का प्रमुख हिस्सा रहा। यह कार्यक्रम कैंसर विज्ञान के क्षेत्र में छात्रों को बेहतर शिक्षण प्रदान करने एवं कैंसर मरीजों को सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से काफी महत्वपूर्ण रहा।
संध्याबेला में एल्युमनाई मीट आयोजित हुआ । डा अंजनेयुलूकोनुरी , डा अंशुमान पटनायक, डा सतीश शर्मा एवं डा चिन्मया दास आर्गनाइजिग टीम के कोआर्डिनेटर थे। एमटीएमसी में पूर्ववर्ती छात्रों का घर आगमन की तरह गर्मजोशी से स्वागत हुआ। इस एल्युमनाई मीट में झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडि़सा एवं बिहार से लगभग 50 पूर्ववर्ती छात्र भाग लेने के लिये आये।आज ये सभी अपने अपने क्षेत्र मे प्रतिष्ठत ढंग से स्थापित हैं।सबने मणिपाल में अपने बिताये छात्र जीवन की यादों की चर्चा कर जहां खुशियां बिखेरी वही मणिपाल की तरक्की और उसकी शिक्षा को अपने लिये काफी शुभंरक बताया। डा उन्नीकृष्णन बी ने कहा कि पूर्ववर्ती छात्र किसी संस्थान के गौरव होते हैं। डा जी प्रदीप कुमार जो स्वयं एक शिक्षक रहें ने भी छात्रों के बीच बिताये अपने क्षणों को याद किया। एमटीएमसी के छात्रों ने मणिपाल के सीनियर पूर्ववर्ती छात्रों के सम्मान में फ्यूजन नृत्य एवं कालेज बैंड प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की सफलता पर सभी भावविह्वल थे।