बेंगलुरु: कर्नाटक के हुबली कॉलेज परिसर में कांग्रेस पार्षद की बेटी की हत्या के लेकर बवाल मचा हुआ है. इस बीच राजनीतिक हमले और ‘लव जिहाद’ के दावों को खारिज करते हुए, कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने शुक्रवार को कहा कि हत्या ‘व्यक्तिगत कारणों’ के कारण हुई थी. सीएम डीके शिवकुमार ने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति का बचाव करते हुए राज्य की विपक्ष, भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर ‘भय और दहशत पैदा करने’ की कोशिश करने का आरोप लगाया.
पुलिस के अनुसार, बीवी भूमरड्डी (BVB) कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में मास्टर्स ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA) के प्रथम वर्ष की 23 वर्षीय छात्रा और हुबली धारवाड़ नगर निगम (HDMC) के पार्षद निरंजन हीरेमथ की बेटी नेहा को चाकू मार दिया गया. गुरुवार को उसी संस्थान के ड्रॉपआउट 23 वर्षीय फैयाज़ ने नेहा को कैंपस में सात बार चाकू मारा था.
पढ़ें- ‘मीलॉर्ड मुझे कोई समस्या नहीं है…’ अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट में क्यों दी यह दलील, कहा- मुझे नहीं लगता कि…
संबंधित खबरें
सीसीटीवी फुटेज में फयाज को भागने से पहले नेहा को कई बार चाकू मारते हुए दिखाया गया है. चाकू के कई वार से नेहा की मौत हो गई, जबकि फैयाज को गिरफ्तार कर लिया गया है. फैयाज सवदत्ती तालुक के मुनवल्ली का रहने वाला है. उनके माता-पिता, बाबा साहेब और मुमताज, सरकारी स्कूल शिक्षक हैं.
पिता को मालूम थी बेटे की हरकत
वहीं आरोपी के पिता ने शुक्रवार को कहा कि उनके बेटे को ‘ऐसी सजा दी जानी चाहिए कि कोई भी व्यक्ति किसी भी महिला को परेशान करने के बारे में सोच न सके. एक स्कूल शिक्षक और 23 वर्षीय फैयाज के पिता बाबा साहेब सुबानी ने मीडिया को बताया कि आठ महीने पहले, पीड़िता नेहा हिरेमथ के परिवार के सदस्यों ने उन्हें फोन किया था और बताया था कि उनका बेटा उन्हें परेशान कर रहा है.