चतरा// कुंदा थाना पुलिस व वनकर्मियों ने रविवार को अभियान चला कर 6 एकड़ में लगी पोस्ते की खेती को नष्ट किया। अभियान का नेतृत्व वन क्षेत्र पदाधिकारी रामजी सिंह और थाना प्रभारी रामबृक्ष राम संयोक्त रूप से किया।थाना क्षेत्र के बोधाडीह, लावालौंग, बघौता के जंगलों में अभियान चलाया गया।थाना प्रभारी ने बताया कि जेसीबी और ट्रेक्टर से पूरी फसल को रौंद दिया गया।वन क्षेत्र पदाधिकारी रामजी सिंह ने कहा कि इन इलाकों में वन भूमि पर अवैध तरीके से पोस्ते की खेती की गई है।जिसके आलोक में एसपी के निर्देश पर एक बिसेस टीम गठित कर यह अभियान चलाया गया ,किसी भी सूरत में पोस्ते की खेती करने वालो को बख्शा नही जाएगा।पुलिस ने ग्रामीणों को चेतावनी देते हुए कहा की पोस्ते की खेती करने वालो को अब खैर नही,ग्रामीणों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अपने से पोस्ते की खेती को नष्ट कर दें अन्यथा जेल की हवा खानी पड़ेगी।प्रशिक्षु दरोगा भोला नाथ प्रमाणिक,एएसआई गौकरण, राजेश कुमार वन रक्षी,एंव जिला बल के जवान लोग शामिल थे।