जमशेदपुर, 3 अप्रैल (रिपोर्टर) : काशीडीह स्थित डीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस में ब्रह्माकुमारीज के तत्वावधान में ‘टच द लाइट’ कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. प्रोजेक्ट के अंतर्गत छठवीं से आठवीं श्रेणी के बच्चों को 1 साल तक के लिए वैल्यू एजुकेशन की शिक्षा दी जाएगी और उनके चरित्र का उत्थान किया जाएग. उक्त बातेंं ब्रह्माकुमारीज संस्थान की कोल्हान क्षेत्रीय प्रबंधक अंजू दीदी ने कहीं.
उन्होंने ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय का संक्षिप्त परिचय देते हुए बताया कि ब्रह्माकुमारीज की अतिरिक्त संस्था राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाऊंडेशन है, जिसमें 18 प्रभाग हैं और उसमें एक युवा प्रभाग भी आता है. इसके द्वारा ही यह प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है. उन्होंने शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की भी कामना की. इस मौके पर प्रिंसिपल गीता नायर, वाइस प्रिंसिपल, शिक्षकों के अलावा काफी संख्या में बच्चों ने भाग लिया. अंजू दीदी के साथ जया बहन, संचिता बहन, ममता बहन, प्रसेनजीत भाई, अमित भाई, शंभू भाई आदि उपस्थित थे.