डुमरिया-
डुमरिया प्रखंड के खैरबनी पंचायत के गांव दामदी के टोला नीमडीह के पच्चीस लोग मागे पर्व मनाने के बाद फूड प्वाइजनिंग से पीडि़त हों गये। ग्रामीणों ने डुमरिया सी एच सी में यह सूचना दी ।तब एम्बुलेंस से सभी पीडि़तों को सी एच सी लाया गया जहां डा विनय तिवारी एवं डॉ सुषमा हांसदा ने इलाज किया । इलाज के बाद पीडि़तों की स्थिति में सुधार आया है । पीडि़तों में 12 बच्चे भी शामिल हैं । बच्चों की उम्र एक साल से लेकर नौ साल तक की है । इस संबंध में नीमडीह के सेलाई टापें एवं केदार देवगण ने बताया कि सभी मागे पर्व मनाये थे । पर्व के दौरान सभी लोग बाजार से सुखी मछली एवं टमाटर की सब्जी बनाकर खाएं थे । बताते है कि आज जब दो बच्चे बेहोश हो गए तब आनन-फानन में इसकी सूचना सी एच सी में दी गई । सूचना पाकर सभी पीडि़तों को एम्बुलेंस से डुमरिया सी एच सी लाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद इसे फूड प्वाइजनिंग बताया है । पीडि़तों में गुने टापें एक वर्ष , सोमवारी देवगम दो वर्ष, गुरुवारी टापें पांच वर्ष, जंगा टापे एक वर्ष , मंजरी टापें नौ वर्ष, विरजू टापें 30 वर्ष, नदी टापें 26 वर्ष, कानहूराम टापें 25 वर्ष, गोपाल टापें 15 वषर्, तुलसी बानरा 45 वर्ष समेत कुल पच्चीस लोग पीड़ित हैं ।