मुंबई 17 मार्च
महाराष्ट्र के मुंबई में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होने कहा कि हम एक शक्ति के खिलाफ लड़ रहे हैं. सवाल यह है कि वह शक्ति क्या है. आत्मा राजा की आत्मा ईवीएम में है.राहुल ने कहा कि राजा की आत्मा ईवीएम में है और देश की हर संस्था, ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग में है. महाराष्ट्र के एक वरिष्ठ नेता ने कांग्रेस छोड़ दी और मेरी मां से कहा कि सोनिया जी, मुझे शर्म आती है कि मुझमें इस शक्ति से लडऩे की ताकत नहीं है. मैं जेल नहीं जाना चाहता. हजारों लोगों को इस तरह की धमकी दी गई है.
पिछले साल कन्याकुमारी से कश्मीर तक यात्रा की
राहुल ने े भारत जोड़ो यात्रा का जि?क्र करते हुए कहा कि पिछले साल कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा की थी. अगर मुझे 2004 और 2010 में यात्रा करनी पड़ती तो मैं ये सोच भी नहीं सकता था. देश के ध्यान को पक?ने के लिए विपक्ष को यात्रा करनी प?ी है. ये यात्रा राहुल की नहीं पूरे विपक्ष की यात्रा थी. जनता के मुद्दे के लिए यात्रा करनी प?ी है.
‘लड़ाई व्यक्ति के खिलाफ नहीं’
राहुल गांधी ने कहा कि हमारी लड़ाई व्यक्ति के खिलाफ नहीं, एक शक्ति से लड़ रहे हैं. उन्?होंने कहा क?ि केंद्रीय जांच एजेंस?ियों सीबीआई, ईडी और आईटी के जर?िये कई नेता को डराया जा रहा है.
नरेंद्र मोदी सिर्फ एक मुखौटा है.
एक्टर है… खोखला व्यक्ति है.
तेजस्?वी यादव ने भी पीएम मोदी पर साधा न?िशाना
मुंबई रैली में आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई मोदी जी को हारने के लिए नहीं है. उनकी लड़ाई बांटने वाली विचारधारा से है. हम सब उस सोच को हराने के लिए एकत्रित हुए हैं. देश में सबसे बड़े दुश्मन बेरोजगारी और महंगाई है. हम लोग डरने वाले नहीं बल्कि लडऩे वाले हैं. बीजेपी वाले एनर्जी ड्रिंक पीकर हमारे सामने खड़े हो जाते हैं. लालू प्रसाद यादव पीएम मोदी के सामने न डरे और न झुके. लालू यादव आज भी मोदी जी को दवाई देने के लिए तैयार हैं.
शरद पवार ने की यह अपील
वहीं भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन को मौके पर एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि महात्मा गांधी ने मुंबई से भारत छोड़ो का आह्वान किया था. मुंबई से ‘इंडिया’ के नेताओं को बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का संकल्प लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज ‘इंडिया’ गठबंधन को सत्ता से बीजेपी को उखाड़ फेंकने की कसम खानी चाहिए. वहीं, गठबंधन की रैली में शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने कहा कि जब लोग एकजुट होते हैं, तो तानाशाही खत्म हो जाती है.
राहुल गांधी से डरती है बीजेपी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के मंच से बोलते हुए पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि राहुल गांधी के नाम में गांधी है और बीजेपी इससे डरती है. उन्होंने कहा कि यहां अलग-अलग विचारधारा वाले लोगों का जुटान देखें. यही है भारत. उन्होंने कहा कि हम चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. जनता के पास संविधान का सबसे शक्तिशाली हथियार है और वह है वोट.कांग्रेस के पूर्व अध्?यक्ष राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के समापन के मौके पर रविवार (17 मार्च) को मुंबई में ‘इंडिया गठबंधन’ की रैली आयोजित की गई. रैली को संबोध?ित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर न?िशाना साधते हुए कहा क?ि राजा की आत्मा ईवीएम में है और राजा की आत्मा सीबीआई, ईडी और आईटी में है. कई नेता को डराया जा रहा है और लोग डरकर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.