चुनाव के बाद दुमका रेलवे स्टेशन पर बने कोयला रैक का मामला सुलझा दिया जाएगा –
*
*********
दुमका , झारखंड प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद दुमका रेलवे स्टेशन पर कोयला रैक का मामला सुलझा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जैसे भी हो हर हाल में इस मुद्दे का हल हो जाएगा । श्री मरांडी शुक्रवार को स्थानीय परिसदन में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। श्री मरांडी ने कहा कि झारखंड की सभी चौदह सीट पर भारतीय जनता पार्टी जीतेगी। उन्होंने कहा कि दस सालों में मोदी जी के में विकास की रोशनी हर घर में पहुंची इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह झारखंड में लूट हो रही है उससे जनता त्रस्त है। भ्रष्टाचार, बालू पत्थर कोयला और जमीन की लूट के कारण ही आज हेमंत सोरेन होटवार जेल में बंद हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त लोग ही आरोप लगाते है कि उन्हें फंसाया गया है। उन्होंने कहा कि जब शिबू सोरेन और लालू प्रसाद यादव जेल गए थे तभी क्या मोदी जी की सरकार थी। भ्रष्टाचार के कारण सभी जेल गए थे उसी रास्ते पर हेमंत चले तो जैसी करणी वैसी भरनी। श्री मरांडी ने बसंत सोरेन के भाजपा सभी सीटों पर हारेगी वाले बयान पर हंसते हुए कहा कि इसी दुमका की जनता ने शिबू सोरेन,रुपी सोरेन, दुर्गा सोरेन, हेमंत सोरेन को हार का स्वाद चखा चुका है और इस बार भी मोदी जी के नेतृत्व में किया गया विकास जन जन तक पहुंचा है। जिसके कारण ही भाजपा सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी।उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में जैसा भ्रष्टाचार था ठीक उसी तरह चंपई सोरेन की सरकार में भी बदस्तूर जारी है जिसके कारण पूरे राज्य में अराजक स्थिति बनी हुई है। उन्होंने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले दस सालों में किए गए विकास कार्यों को लेकर जनता तक कार्यकर्ता जाएंगे। उन्होंने बताया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में अनसूलझे मुद्दे को भी सूलझा लिया गया। चाहे वह प्रभु श्रीराम मंदिर का मुद्दा हो या फिर जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का हो । उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती हैं वह करती है। इसके पूर्व बाबूलाल मरांडी के परिसदन पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने बूके देकर उनका स्वागत किया। मौके पर क्लस्टर प्रभारी गणेश मिश्रा, सांसद सुनील सोरेन, जिला अध्यक्ष गौरव कांत, मिडिया प्रभारी पिंटू अग्रवाल आदि उपस्थित थे।