लोक सभा चुनाव, कल 3 बजे जारी होगा शेड्यूल

लोकसभा चुनाव 2024 का शेड्यूल कल यानी शनिवार (16 मार्च, 2024) दोपहर तीन बजे आएगा. चुनाव आयोग (ईसी) की ओर से इस दौरान आधिकारिक ऐलान किया जाएगा,
लोकसभा चुनाव 2024 का शेड्यूल आने से पहले शुक्रवार सुबह चुनाव आयुक्तों की बैठक हुई. मीटिंग के दौरान चुनाव कैसे अच्छे से कराना है, इस दौरान कितनी फोर्स लगेगी, कितने चरणों में चुनाव संपन्न कराया जा सकता है और किन राज्यों में पहले और किन राज्यों में बाद में चुनाव हो सकता है? जैसे तमाम पहलुओं पर चर्चा की गई. दो नए चुनाव आयुक्तों को भी इस दौरान पूरी चुनावी प्रक्रिया के बारे में बताया गया. बीजेपी के सभी प्रदेशों के चुनाव संयोजकों की वर्कशॉप कल
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर शनिवार (16 मार्च, 2024) को बीजेपी के सभी प्रदेशों के चुनाव संयोजकों की वर्कशॉप दिल्ली में आयोजित की गई है. कल पीएम मोदी की अगुवाई में दो चुनाव आयुक्तों का नाम फाइनल किया गया था।

Share this News...