मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सिर पर लगी चोट, घर में टहलने के दौरान मुंह के बल गिर गई थीं,अस्पताल में भर्ती

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सिर पर गंभीर चोट लगी है. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.ममता बनर्जी घर में टहलने के दौरान मुंह के बल गिर गई थीं,

टीएमसी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ममता बनर्जी को चोट लगने की जानकारी दी गई है. टीएमसी ने लिखा, हमारी चेयरपर्सन ममता बनर्जी को गंभीर चोट आई है. उनके लिए प्रार्थना कीजिए. टीएमसी ने ममता बनर्जी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें उनके माथे पर चोट नजर आ रही है. उनके सिर से खून निकलता भी दिख रहा है.
उधर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ममता गुरुवार को कालीघाट स्थित अपने घर में टहल रही थीं। तभी वह गिर गईं। मुंह के बल गिरने के कारण उनके माथे पर चोट लगी है।

मौके पर मौजूद स्टाफ उन्हें घर के अंदर ले गया। इसके बाद भतीजा अभिषेक बनर्जी उन्हें अस्पताल ले गए। हादसे की वजह अब तक साफ नहीं हुई है।

3 दावे किए जा रहे
पहला: ममता अपने घर पर ट्रेडमिल से गिर गईं। जब उन्हें अस्पताल लाया गया, तब वह एक्ससाइज के समय पहने वाले कपड़े पहने थीं।
दूसरा: ममता घर में फिसल कर गिर गईं। उनका माथा कमरे में रखी अलमारी से टकरा गया, जिससे उन्हें चोट लग गई।
तीसरा: ममता दरियाहाट से अपने घर लौट रही थीं। तभी राज बिहारी मोड़ पर उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया।
ममता बनर्जी को चोट कैसे लगी, अभी ये वजह सामने नहीं आई है. टीएमसी ने भी अपने ट्वीट में ये जानकारी नहीं दी है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ममता को यह चोट उनके घर पर ही लगी है.

ममता को चोट लगने की खबर मिलने के बाद उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी घर पहुंचे. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. ममता बनर्जी को राज्य सरकार द्वारा संचालित SSKM अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Our chairperson @MamataOfficial sustained a major injury.
Please keep her in your prayers 🙏🏻 pic.twitter.com/gqLqWm1HwE
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) March 14, 2024

Share this News...