: सरायकेला- खरसावां जिले के कुचाई प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम की कार जिलिंगदा जाने वाले रास्ते में डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इस घटना में बीडीओ साधु चरण देवगम, चालक मोयका सोय और बीडीओ के मौसेरे भाई भोंजो सिंह बानरा गंभीर रुप से घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने किसी तरह एंबुलेंस की मदद से घायलों को तत्काल सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया जहां जांच के बाद बीडीओ के मौसेरे भाई भोंजो को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि बीडीओ साधु चरण और उसके चालक मोयका सोय को इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर दिया गया.
श्राद्धकर्म में शामिल होने जा रहे थे बीडीओ
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीडीओ प्रखंड के ओरवा पंचायत की मुखिया के घर एक श्राद्धकर्म में हिस्सा लेने जा रहे थे. इसी दौरान कुचाई से जिलिंगदा जाने के रास्ते में खरसावां की ओर से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में उनकी गा?ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई. फिलहाल दोनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.