जुबली पार्क में लाइटिंग एक दिन बढ़ा, अब शहरवासी 6 मार्च तक ले सकेंगे लाइटिंग का आनंद

जमशेदपुर। टाटा स्टील के संस्थापक जे एन टाटा की जयंती के उपलक्ष्य में जुबली पार्क समेत शहर के चौक चौराहों को आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया है जिसका उद्घाटन 2 मार्च की शाम टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखर ने किया था। टाटा स्टील प्रबंधन ने 5 मार्च तक लाइटिंग रखने की घोषणा की थी, लेकिन 4 मार्च की शाम बारिश हो जाने के कारण जुबली पार्क समेत चौक चौराहा की लाइटिंग को सुरक्षा की दृष्टि से बंद रखा गया था। सोमवार की शाम बड़ी संख्या में शहर और ग्रामीण क्षेत्र के लोग लाइटिंग देखने तो पहुंचे थे लेकिन बंद रहने के कारण वे निराश लौट गए थे। प्रबंधन ने लोगों के मनोरंजन के लिए और घूमने के लिए लाइटिंग का समय एक दिन के लिए बढ़ा दिया है। अब 6 मार्च की शाम तक शहरवासी लाइटिंग का आनंद ले पाएंगे। मालूम हो की संस्थापक दिवस को लेकर जुबली पार्क के साथ-साथ शहर के 50 चौक चौराहे ,ऐतिहासिक बिल्डिंग और पार्कों वह लाइटिंग से सजाया गया है।

Share this News...