जमशेदपुर, 2 मार्च : भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमर प्रीत सिंह काले ने आज झारखण्ड के महामहिम राज्यपाल श्री सी. पी राधाकृष्णन जी से उनके जमशेदपुर नगर आगमन पर शिष्टाचार मुलाक़ात की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
यह मुलाक़ात परिसदन में हुई. महामहिम कोल्हान महिला विश्व विद्यालय के एक कार्यक्रम में नगर पहुंचे थे.
श्री काले ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर अभिवादन किया और रांची जाकर मिलने की इच्छा जताई जिस पर उन्होंने सहमति दी.
श्री काले ने कहा कि वे ‘नमन शहीदों के सपनों ‘ के एक शिष्टमण्डल के साथ महामहिम से रांची जाकर मुलाक़ात करेंगे और राष्ट्रभक्ति तथा शहीदों के स्मरण में पिछले 9 वर्षों से इस संस्था द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों, खास कर शहीद दिवस 23 मार्च को देश भर में अनोखी शहर में निकाली जाने वाली भव्य अखंड तिरंगा यात्रा सह शहीद सम्मान यात्रा से अवगत कराते हुए महामहिम को निमंत्रण देंगे।