50% सीटों पर मंथन, 1-2 दिन में होगा ऐलान
नई दिल्ली:
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उम्मीदवार चुनने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. उम्मीदवारों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के आवास पर बीजेपी नेतृत्व की बैठक हुई. इसमें गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) समेत शीर्ष नेता मौजूद रहे. इस मीटिंग में 50% से ज्यादा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर विचार-मंथन हुआ. इस मीटिंग के बाद बीजेपी हेडक्वॉर्टर में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने जा रही है. पीएम मोदी कुछ देर में बीजेपी हेडक्वॉर्टर पहुंचेंगे. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी 1 या 2 मार्च को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है.
सूत्रों के मुताबिक, पहली लिस्ट में लोकसभा चुनाव के लिए 100 से 120 सीटों पर कैंडिडेट घोषित किए जा सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि पंजाब, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु राज्यों में उम्मीदवारों का फैसला होल्ड कर दिया गया है. इन तीनों राज्यों में बीजेपी की क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन की बातचीत चल रही है. पंजाब में BJP अकाली दल, आंध्र प्रदेश में TDP और जन सेना के साथ बात कर रही है. जबकि तमिलनाडु में AIADMK के साथ बातचीत जारी है.
गुरुवार की बैठक में उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा, गोवा, उत्तराखंड, गुजरात, असम, झारखंड, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, अंडमान निकोबार, ओडिशा, दिल्ली, मणिपुर, जम्मू-कश्मीर की सीटों के पैनल को केंद्रीय चुनाव समिति के सामने रखा गया.
मीटिंग में ये नेता रहे मौजूद
इस बैठक में बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस, प्रकाश जावड़ेकर, मनसुखभाई मंडाविया, पुष्कर सिंह धामी, प्रमोद सावंत, भूपेंद्र यादव, ज्योतिरादित्य सिंधिया, केशव प्रसाद मौर्य, योगी आदित्यनाथ भी इस मीटिंग में मौजूद रहे.
पहली लिस्ट में पीएम मोदी, अमित शाह का आ सकता है नाम
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी की पहली लिस्ट में वीआईपी कैंडिडेट्स पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय बाल और महिला विकास मंत्री स्मृति ईरानी समेत करीब 40 नेताओं का नाम आ सकता है.
10 मार्च से पहले 300 सीटों के उम्मीदवारों का हो सकता है ऐलान
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी 10 मार्च से पहले 300 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करने की उम्मीद कर रही है. पिछले आम चुनाव 2019 के दौरान भी यही गेम प्लान था. बीजेपी ने चुनाव की घोषणा से कुछ हफ्ते पहले 21 मार्च को 164 उम्मीदवारों की घोषणा की थी.