दुमका , जिले के मसलिया थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां सनकी प्रेमी ने सोई हुई अवस्था में अपनी प्रेमिका और उसकी मां के ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया। घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है। गंभीर रूप से झुलसी मां बेटी को इलाज के लिए दुमका के फूलोझानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां दोनों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मसलिया थाना क्षेत्र के सीतासाल गांव की रहने वाली मेरिका हेंब्रम की दोस्ती मोबाइल के माध्यम से असम के चिरांग के पूर्वा डोमगांव निवासी सुनीराम किस्कू से हुई। फोन पर हुई दोस्ती के बाद दोनों में लगातार बातचीत होती रही। इधर शादीशुदा मेरिका हेंब्रम को ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया तो वह मायके में आकर रहने लगी। जीवकोपार्जन के लिए मेरिका सुनिराम किस्कू के बुलावे पर लगभग 1 वर्ष पूर्व असम चली गई। सूत्रों की माने तो वहां दोनों ने शादी भी कर ली, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। वहां जाने पर मेरिका को पता चला की सुनीराम पहले से शादीशुदा है और वह अक्सर बीमार भी रहता है। किसी तरह एक महीने पहले वह वापस अपने गांव मसलिया थाना के सीतासाल गांव आ गई। उधर मेरिका को खोजते हुए सुनीराम सीतासाल गांव पहुंच गया। सुनीराम मेरिका को वापस असम ले जाना चाहता था लेकिन मेरिका ने वहां जाने से साफ इनकार कर दिया। परिजनों का कहना है कि इस बात को लेकर पंचायत भी हुई थी। अंत में सुनिराम ने कहा कि वह अकेले वापस चल जाएगा, लेकिन सोमवार की देर रात जब मेरिका अपनी मां के साथ सोई थी तो रात के अंधेरे में सुनीराम घर में प्रवेश किया और पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। आग से झुलसती मां बेटी की करुण क्रंदन सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हुए और किसी तरह आग बुझाकर उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा। इसकी सूचना पुलिस को भी दे गई। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सुनीराम को गिरफ्तार कर लिया है। मां बेटी का इलाज फूलोझानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस तमाम बिंदुओं पर अनुसंधान में जुट गई है। फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने से परहेज कर रही है। इस घटना से एक बार फिर दुमका सहम गया है। हर तरफ घटना की चर्चा लोगों की जुबान पर है।