*दुमका , जिले के जरमुंडी प्रखंड अंतर्गत तालझारी थाना क्षेत्र के खिजुरिया गांव में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को सुलझाने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर 7 पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया,वही दोनों पक्षों के कुछ लोग भी घायल हो गए हैं। घटना गुरुवार को घटित हुई। मामले के संबंध में बताया जा रहा है कि तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बरमसिया पंचायत के खिजुरिया गांव में दो पक्षों रीतलाल राय एवं उनके गोतिया कैलाश राय के बीच वर्षों से जमीन संबंधी आपसी विवाद चल रहा था।ताजा घटनाक्रम में दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटित हुई और दोनों पक्ष द्वारा तालझारी थाना में मामला दर्ज कराया गया।जांच में पहुंची तालझारी पुलिस टीम को ग्रामीणों से बहस हो गई।इस दौरान उत्पन्न माहौल पर नियंत्रण के लिए जरमुंडी पुलिस की सहायता ली गई लेकिन बात नहीं बनी।ग्रामीण भड़क गए और पुलिस पर पथराव कर दिया जिसमें जरमुंडी थाना के एक एएसआई बमशंकर सहित 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए।सभी घायल पुलिस कर्मियों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी जरमुंडी लाया गया जिसमें एक एएसआई के सर में चोट लगने के कारण गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए दुमका रेफर कर दिया। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया। गांव में तनाव के माहौल को देखते हुए रात में ही प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी प्रांजल डांडा के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ दुमका के अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार, जरमुंडी एसडीपीओ संतोष कुमार, जरमुंडी बीडीओ नीलम कुमारी, सीओ आशुतोष ओझा, जरमुंडी एवं तालझारी थाना प्रभारी सहित जिला के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी गांव पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया बुझाया। फिलहाल स्थिति सामान्य बनी हुई है।