जमशेदपुर 7 प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के तत्ववाधान में आज से शुरू हुए ड्यूज बॉल क्रिकेट के पहले दिन दलमा एकादश और कालीमाटी एकादश ने जीत के साथ अपना अभियान शुरू किया। टेल्को ग्राउंड में खेले गए पहले मैच में दलमा एकादश ने खरकई एकादश को छह विकेट से हरा दिया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए खरकई एकादश ने 15 ओवर में चार विकेट पर सौ रन बनाए। रणधीर ने दो चौके की सहायता से 42 रन जोड़े। प्रशांत ने 14 और कुंवर हेंब्रम ने दो छक्के की मदद से 19 रन बनाए। दलमा एकादश ने 13.3 ओवर में चार विकेट पर 101 रन बनाकर मैच जीत लिया। दलमा एकादश की जीत में 29 अतिरिक्त रनों का योगदान रहा। इसके अलावा प्रसेनजीत ने अपनी टीम के लिए चार चौके की मदद से 37 गेंद 34 रन बनाए। ललित कुमार ने 12 गेंदो पर 17 रन बनाए। प्रसेनजीत को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
टेल्को ग्राउंड में खेले गए दूसरे मैच में कालीमाटी एकादश ने डिमना एकादश को सात विकेट से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए िडमना एकादश ने 15 ओवर में चार विकेट पर 128 रन बनाए। शुभदर्शी ने अपनी टीम के िलए 62 रनों की पारी खेली। दीप पाल चौधरी ने 28 रन बनाए। कालीमाटी एकादश ने पारी की शुरूआत करने आए कप्तान जयप्रकाश राय की 40 गेंदो पर खेली गई नाबाद 39 रनों की पारी, अमित कुमार के 23 रनों की बदौलत तीन विकेट पर 129 रन बनाकर मैच सात विकेट से जीत लिया। कप्तान जयप्रकाश राय को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। आज के मैच में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते और महासचिव आरके सिंह , टाटा मोटर्स के अधिकारी ी बीएन सिंह एवं रजत कुमार सिंह भी मौजूद थे।