पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री का स्थानांतरण कर दिया गया उन्हें स्वर्णरेखा परियोजना जमशेदपुर का प्रशासक बनाया गया। पश्चिम सिंहभूम जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल कुर्मी पूर्वी सिंहभूम केउपायुक्त होंगे जबकि विजय यादव को पश्चिम सिंहभूम का डीसी मनाया गया है दुमका के उपायुक्त रामनिवास शर्मा का भी स्थानांतरण किया गया है
।जय कुमार सिंह को ग्रामीण कार्य विभाग के साथ स्वास्थ्य विभाग का सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है जबकि उनको प्रधान सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय बनाया गया है. वंदना डाडेल को मंत्रिमंडल सचिवालय से हटाकर वन विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है.
इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार विभाग ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी है. इसके मुताबिक वंदना डाडेल को मंत्रिमंडल विभाग से ट्रांसफर करते वन, पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव के तौर पर नियुक्त किया गया है. महिला, बाल विकास के प्रधान सचिव का भी अतिरिक्त प्रभार उनके पास रहेगा. राजस्व सचिव मनीष रंजन को भवन निर्माण विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. जमशेदपुर डीसी मंजूनाथ भजंत्री को स्वर्णरेखा परियोजना, जमशेदपुर का प्रशासक बनाया गया है. पश्चिमी सिंहभूम के डीसी अनन्य मित्तल को पूर्वी सिंहभूम के डीसी का डीसी बनाया गया है. साहेबगंज डीसी रामनिवास यादव को ट्रांसफर करते उच्च शिक्षा निदेशक बनाया गया है. उच्च शिक्षा निदेशक गरिमा सिंह को लातेहार डीसी बनाया गया है. लातेहार डीसी हिमांशु मोहन को माध्यमिक शिक्षा निदेशक बनाया गया. गुमला के डीडीसी हेमंत सती को साहेबगंज का डीसी बनाया गया है. साहेबगंज डीसी रामनिवास यादव को उच्च शिक्षा निदेशक बनाया गया है.
एससी, एसटी, अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी सचिव अरवा राजकमल को ग्रेटर रांची विकास एजेंसी के एमडी का भी अतिरिक्त प्रभार मिला है. स्कूली शिक्षा विभाग के प्रभारी सचिव उमा शंकर सिंह को सिदो कान्हो कृषि एवं वनोपज राज्य सहकारी संघ लि, रांची के सीइओ का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. श्रम नियोजन विभाग के अपर सचिव पवन कुमार को स्थानांतरित करते झारखंड राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी के परियोजना निदेशक के पद की जिम्मेदारी दी गई है. श्रमायुक्त संजीव कुमार बेसरा को झारखंड कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक का भी अतिरिक्त प्रभार मिला है. हस्तकरघा, रेशम की निदेशक आकांक्षा रंजन को माटी कला बोर्ड, रांची के एमडी का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. जियाडा के एमडी शशि रंजन को झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लि, रांची के एमडी का भी अतिरिक्त प्रभार मिला है. श्रम, नियोजन विभाग के अपर सचिव सत्येंद्र कुमार को झारखंड राज्य खाद्य निगम के एमडी के पद पर ट्रांसफर किया गया है. झारखंड औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम की एमडी माधवी मिश्रा को झारखंड राज्य आरोग्य सोसाइटी के कार्यपालक निदेशक तथा झारखंड मेडिकल एंड हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के एमडी का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. योजना एवं विकास विभाग की अपर सचिव जाधव विजया नारायण को पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा के डीसी के पद पर ट्रांसफर किया गया है. पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत विस्पुते श्रीकांत यशवंत को गिरिडीह का एसडीओ बनाया गया है.
पूरी सूची यहां देखें
Notification - IAS Transfer Posting1