जमशेदपुर, 9 फरवरी (रिपोर्टर) : मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने पूर्ववर्ती भाजपा (रघुवर दास) सरकार पर राज्य की बदहाल स्थिति के लिये जिम्मेदार ठहराया. कहा कि केन्द्र ने ‘डबल इंजन की सरकार’ की ऐसी हाय-तौबा मचाई कि न जाने कैसी कैसीे उपलब्धि रही, लेकिन हकीकत उलट ही है. भाजपा के शासनकाल में अस्पतालों में वेंटिलेशन तक की सुविधा नहीं थी. आज गोपाल मैदान में आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि राज्य में महागठबंधन की सरकार बनते ही भाजपा मुद्दाविहीन हो गई है और सरकार बनने के दूसरे दिन से ही इस सरकार को गिराने की फिराक में है. लेकिन वे तबतक अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होंगे, जबतक राज्य की जनता का साथ उन्हें मिलता रहेगा.
इस दौरान मंच से कोल्हान के सभी विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जमकर बचाव किया और उनके खिलाफ की गई कार्रवाई को दुर्भावना से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा जनता के हितों में किये जा रहेकार्यों से बीजेपी घबरा गई है। लेकिन झारखंड की जनता चुनाव में उसे जोरदार जवाब देगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा जब अपने सारे हथकंडे अपनाकर भी सफल नहीं हुई तो ईडी-सीबीआई जैसे केन्द्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर चुनी हुई सरकार को परेशान करने में लग गई है. हाल ही में महाराष्ट्र व बिहार में सत्ता परिवर्तन इसका ताजा उदाहरण है. उन्होंने उन केन्द्रीय एजेंसियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे किसी पार्टी विशेष के कार्यकर्ता बनकर कार्य नहीं करें, क्योंकि राज्य में डबल इंजन में से एक इंजन तो फेल हो गया है, दूसरा इंजन जिसदिन फेल होगा तो उन्हें परेशानी होगी. केन्द्रीय एजेंसियों की करतूत से लोकतंत्र और संविधान पर खतरा हो रहा है. चंपाई ने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार झारखंड में भ्रष्टाचार का मुद्दा प्रचार कर इस राज्य को बदनाम कर रही है. भाजपा की ऐसी सोच है कि जो भाजपा में शामिल हो जाए, वह साफ-सुथरा और जो इससे इंकार करे उसे जेल. केन्द्र सरकार हमेशा झारखंड के साथ सौतेलापन व्यवहार किया है. आयुष्मान कार्ड को लेकर खूब हल्ला मचा, लेकिन बाद में केन्द्र ने अस्पतालों को राशि देना बंद कर दिया, इसकारण आज अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड से इलाज बंद है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत झारखंड के लोगों को घर देना बंद कर दिया, तब जाकर राज्य सरकार अबुआ आवास योजना की शुरुआत की.