बीजेपी में शामिल होकर पूर्व जेडीयू नेता कौशल सिंह शनिवार को जमशेदपुर पहुंचे। शहर के आदित्यपुर तथा जमशेदपुर में उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। सैकड़ों की तादाद में समर्थकों ने फूल माला तथा गुलदस्ता देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने अपनी आगामी योजनाओं पर बात की। मूल रूप से बिहार के बांका जिला के रहने वाले कौशल सिंह जेडीयू संगठन में महत्वपूर्ण पद पर थे लेकिन विभिन्न कारणों से उन्होंने जेडीयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया। उन्होंने कहा की नरेंद्र मोदी तथा अमित शाह के नेतृत्व में जिस राष्ट्रीयता की भावना से कार्य हुए उसने उन्हें प्रभावित किया साथ ही नीतीश जी द्वारा लिए गए कई निर्णयों से वो सहमत नही थे। कौशल सिंह पूर्व में बांका से विधान सभा चुनाव भी लड़ चुके हैं।जमशेदपुर और झारखंड से संबंध रखने वाले कौशल सिंह ने कहा की उन्होंने अगर झारखंड बीजेपी संगठन को जरूरत महसूस होगी तो वो झारखंड में भी पार्टी संगठन की सेवा करके प्रसन्न होंगे।