रांची मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करने के लिए ed के अधिकारी आज दोपहर कांके रोड स्थित सीएम आवास पहुंचे हैं ।इसके लिए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है ।सीएम आवास को पुलिस अधिकारियों ने कड़ी सुरक्षा में अपने घेरे मे ले रखा है। कल राज्य के अलग-अलग हिस्सों में विभिन्न संगठनों द्वारा ईडी की कारवाई और केंद्र सरकार के रवैया पर विरोध जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया था। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं । ईडी के अधिकारियों को भी कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्यमंत्री आवास पहुंचाया गया है राज्य पुलिस के अलावे सीआरपीएफ के जवान भी ईडी अधिकारियों की सुरक्षा में तैनात है मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी के समन के बाद पूछताछ के लिए उन्हें 20 जनवरी को अपने आवास पर बुलाया था। इसके पहले ईडी की ओर से मुख्यमंत्री को आठ समन दिए जा चुके थे। एक में भी मुख्यमंत्री हाजिर नहीं हुए थे ।मगर इस बार उन्होंने खुद ईडी के अधिकारियों को अपने आवास पर पूछताछ करने के लिए बुलाया है।