जमशेदपुर, 8 जनवरी(रिपोर्टर) : यह किसी ने सोचा भी नहीं था जिस चरमोत्साह और उमंग के साथ जमशेदपुर की अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता मास्टर महिला एथलीट शांति मुक्ता बारला ने बीते कल तीसरी राज्य स्तरीय एथलेटिक चैंपियनशिप के दौरान स्वयं स्वर्ण पदक जीतते हुए पूरे आयोजन में हंसते मुस्कुराते दूसरों को हंसाते प्रोत्साहित कर रही थी। आज लडक़े सुबह उनकी देवडी मंदिर, रांची जाने के क्रम में सडक़ दुर्घटना में आकस्मिक मौत से शहर के खेल प्रेमी और मास्टर एथलीट स्तब्ध रह गए सबों में शोक की लहर दौड़ गई। वे स्कूटी से गुमला जा रही थी। इस दौरान पीछे से जा रही स्कॉर्पियों ने जोरदार धक्का मारा, जहां मौके पर ही मौत हो गयी। आज वे हमारे बीच नहीं रही लेकिन उनकी स्वर्णिम यादें सभी खेल प्रेमियों के दिलों में अमित छाप छोड़ गई है। उनकी आत्मा की शांति के लिए आज अपराह्न 3.30 बजे जे आर डी टाटा स्पोर्ट्स कंपलेक्स के समक्ष मास्टर एथलीट एसोसिएशन ऑफ झारखंड के पदाधिकारी और खिलाडिय़ों ने उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा और श्रद्धा सुमन अर्पित किया। श्रद्धांजलि देने वालों में अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथलीट अवतार सिंह, पूर्व अंतरराष्ट्रीय एथलीट वीरधन मरांडी, संजीव कुमार तोमर, ललिता राव, एम एल चटर्जी, विजय सिंह, फुटबॉल खिलाड़ी एस पांडे, डॉक्टर विजय मोहन सिंह, सरदार रंजीत सिंह, आर के वर्मा, गुरु शरण सिंह के अलावा काफी संख्या में युवा खिलाड़ी मौजूद रहे।
फोटो- लक्ष्मण एथलीट शांति मुक्त बारला