राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित कांठा सिंह का निधन

घाटशिला: स्वयं गरीबी में जीवन यापन करने के बावजूद गांव में भिक्षाटन करके अनाथ बच्चों का लालन पालन करने वाले राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित कांठा सिंह का आज देहांत हो गया.उनकी मौत की खबर से घाटशिला में शोक की लहर दौड़ गई.उनके निधन की खबर पर बड़ी संख्या में आम से खास आदमी अंक अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे.जानकारी हो कि घाटशिला प्रखंड के लेदा गांव में रहने वाले कांठा सिंह 1999 एक अनाथालय शुरू किया था.वह आस पास के गांव के अनाथ बच्चों को अपने अनाथालय में पलता था.बच्चो के लालन पालन के खर्च के लिए गांव में भिक्षाटन करता था.स्वयं गरीबी में रहने के बावजूद अनाथ बच्चों को पालने का उनका जज्बा की गुंज दिल्ली से मुंबई तक पहुंच गई.इस कार्य से प्रभावित होकर 2009 में राष्ट्रपति भवन से उनका बुलावा आया.जहां वे अनाथ बच्चों के साथ गए.राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल उनके कार्यों से काफी प्रभावित हुई.इसके लिए राष्ट्रपति ने उनके कार्यों की तारीफ की और उन्हें पुरस्कार प्रदान किया.इसके बाद उनके कार्यों को बॉलीवुड ने भी काफी सराहा.बॉलीवुड स्टार अमीर खान समेत कई फिल्मी हस्तियों ने मुंबई में उनसे भेट कर उनके कार्यों की सराहना की.आज सुबह उनका देहांत हो गया.

Share this News...