चांडिल : पेट्रोल पंप पर भारी भीड़, शहर के लोग गैलेन व बोतल लेकर भटक रहे हाइवे पर

चांडिल। केंद्र सरकार के प्रस्तावित हिट एंड रन कानून के चलते वाहन चालकों के तीन दिवसीय हड़ताल का असर आम लोगों पर देखने को मिल रही हैं। मंगलवार को जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में पेट्रोल पंप पर भारी भीड़ देखी गई। जबकि शाम होने के बाद जब जमशेदपुर के पेट्रोल पंप में अत्यधिक भीड़ होने एवं कई पंप पर पेट्रोल – डीजल खत्म होने के बाद लोग चांडिल क्षेत्र की ओर आने लगे। शाम करीब सात बजे से जमशेदपुर वासियों का चांडिल की ओर आना शुरू हो गया है। इधर, डोबो स्थित एच एल एम ऑटोमोबाइल पेट्रोल पंप पर लोगों की भीड़ देखने लायक हैं। यहां कुछ ही घंटों में पेट्रोल की स्टॉक खत्म गई। अधिकांश लोग मोटरसाइकिल के साथ साथ पेट्रोल लेने के लिए गैलेन व बोतलें भी साथ लेकर आए हुए हैं। लोगों का मानना है कि अगले कई दिनों तक पेट्रोल पंप बंद रह सकते हैं, जिससे उन्हें परेशानी हो सकती हैं। यहां पेट्रोल पंप पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। पेट्रोल डीजल लेने के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई थी, जिसकी सूचना पर कपाली टीओपी प्रभारी संदीप कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और भीड़ पर नियंत्रण किया। यहां रात्रि करीब नौ बजे पेट्रोल खत्म होने का बाद हजारों लोग अपनी मोटरसाइकिल लेकर टाटा – रांची नेशनल हाईवे की ओर चल पड़ा, जहां हाइवे पर स्थित पेट्रोल पंपों में पेट्रोल ली। एतिहात के तौर पर पंप संचालकों ने गैलेन व बोतलों में पेट्रोल देना बंद कर दिया है, इसके चलते लोग गैलेन व बोतलें लेकर हाइवे के विभिन्न पंप में भटक रहे हैं। बता दें कि वाहन चालकों के तीन दिवसीय हड़ताल के कारण पेट्रोल पंप पर टैंकर नहीं पहुंच रही हैं।

Share this News...