: छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सीनियर आदिवासी नेता विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) को अगला मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है. रविवार (10 दिसंबर) को यहां पार्टी पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में नवनिर्वाचित विधायकों के दल ने साय को अपना नेता चुना. रायगढ़ लोकसभा सीट से 4 बार सांसद चुने गए और पहली मोदी कैबिनेट में मंत्री रहे साय ने इस बार कुनकुरी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीता है. छत्तीसगढ़ में विधायक दल का नेता चुनने के लिए बीजेपी के नवनिर्वाचित 54 विधायकों की रविवार को अहम बैठक हुई जिसमें विष्णुदेव साय को प्रदेश का सीएम बनाने पर सहमति बनी. सीएम पद की रेस में आदिवासी समाज से आने वाले विष्णुदेव साय का नाम आगे चल रहा था जिसपर सभी विधायकों ने हामी भर दी.
छत्तीसगढ़ में सीएम के नाम की घोषणा के साथ ही डिप्टी सीएम के नाम का भी एलान कर दिया गया है. राज्य में दो डिप्टी सीएम होंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और विजय शर्मा को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा जबकि पूर्व सीएम रमन सिंह विधानसभा के अध्यक्ष बनाए जाएंगे.
जानें कौन हैं विष्णुदेव साय?
विष्णुदेव साय की बात करें तो वह छत्तीसगढ़ की कुनकुरी विधानसभा से आते हैं. कुनकुरी क्षेत्र जशपुर जिले में आता है जो झारखंड से सटा हुआ जिला है. राज्य में आदिवासी समुदाय की आबादी सबसे अधिक है. अजित जोगी के बाद रमन सिंह प्रदेश के सीएम बने थे. इसके बाद बीजेपी से सत्ता छिनने के बाद कांग्रेस ने भूपेश बघेल को कमान सौंपी. अब बीजेपी ने विष्णुदेव साय को सीएम के रूप में नामित किया है
विष्णुदेव साय 1980 में बीजेपी में शामिल हुए थे. पार्टी को मजबूत करने के लिए उन्होंने छत्तीसगढ़ में जमीनी स्तर पर काम किया जिसका इनाम उन्हें दिया गया.
इस बार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री और पार्टी के कद्दावर नेता अमित शाह ने वोटरों से साय को चुनने का आग्रह किया था और वादा किया था कि अगर पार्टी सत्ता में वापस आती है तो उनको एक बड़ा आदमी बनाया जाएगा.
अमित शाह ने की थी विष्णु देव साय को जीतान की अपील
कुनकुरी निर्वाचन क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर के निर्माण को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि आजादी के बाद 70 साल तक कांग्रेस ने देश पर शासन किया और 50 साल तक राम मंदिर के मामले को अटका, भटका और लटका कर रखा. नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाया गया तो उन्होंने अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर का भूमि पूजन किया. इसका उद्घाटन 22 जनवरी, 2024 को किया जा रहा है. उन्होंने मंच से ऐलान किया था कि विष्णु देव साय को जिताए, छत्तीसगढ़ सरकार सभी को खासकर महिलाओं और माता-बहनों को अयोध्या में श्रीराम मंदिर के मुफ्त दर्शन करवाएगी.
छत्तीसगढ़ के अगले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कौन हैं?
1. विष्णु देव साय 2020 से 2022 तक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे
2. अजीत जोगी के बाद विष्णु देव छत्तीसगढ़ के दूसरे आदिवासी मुख्यमंत्री बनेंगे हालांकि अजीत जोगी को 2019 में एसटी के रूप में खारिज कर दिया गया था.
3. विष्णु देव साय पीएम मोदी की पहली कैबिनेट में केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री रहे थे.
4. छत्तीसगढ़ के नये मुख्यमंत्री रायगढ़ लोकसभा सीट से सांसद भी रहे थे.
5. विष्णु देव साय ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत छत्तीसगढ़ के मध्य प्रदेश से अलग होने से पहले 1990-98 के दौरान मध्य प्रदेश विधानसभा के सदस्य के रूप में शुरू की थी.
6. विष्णु देव साय ने इस चुनाव में नॉर्थ छत्तीसगढ़ के कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा कांग्रेस विधायक यूडी मिंज को हराकर जीत हासिल की है.
7. विष्णु देव ने 1999 से 2014 तक रायगढ़ लोक सभा सीट से लगातार 4 लोकसभा चुनाव जीते थे.
8. विष्णुदेव साय को बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया था.
9. विष्णु देव साय का जन्म जशपुर में हुआ है और राजनीति में आने से पहले वह एक किसान थे.
10. विष्णु देव आदिवासी समाज की कंवर जनजाति से आते हैं
कहां है विष्णुदेव साय का घर
विष्णुदेव साय की बात करें तो जशपुर जिले के छोटे से गांव बगिया में रहते हैं. यहां उनका परिवार साधारण जीवन व्यतीत करता है. उनका घर मैनी नदी के किनारे है. जब वे सांसद थे तो लोगों की समस्या वह यहीं सुनते थे.
मैं पार्टी को धन्यवाद करना चाहूंगा
छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री बनने पर विष्णुदेव साय ने कहा कि विधायक दल ने मुझे अपना नेता चुना है, इस अवसर पर मैं बहुत आनंदित हूं और मैं पार्टी को धन्यवाद करना चाहूंगा क्योंकि उन्होंने गांव के छोटे से कार्यकर्ता को छत्तीसगढ़ का नेतृत्व करने का मौका दिया है. मैं प्रधानमंत्री मोदी, पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभारी हूं. इस बीच छत्तीसगढ़ के कार्यवाहक मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने विष्णु देव साय को छत्तीसगढ़ का अगला मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी है.
पहला काम लोगों को 18 लाख आवास देना होगा
छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री बनने पर विष्णुदेव साय ने कहा कि मैं पूरी ईमानदारी से ‘सबका विश्वास’ के लिए काम करूंगा और ‘मोदी की गारंटी’ के तहत छत्तीसगढ़ की जनता से किए गए वादे पूरे करूंगा. प्रदेश के सीएम के तौर पर मैं वादों को पूरा करने का प्रयास करूंगा. पहला काम लोगों को 18 लाख आवास देना होगा.
मां जसमनी देवी ने क्या कहा
विष्णु देव साय के छत्तीसगढ़ के नए सीएम चुने जाने के बाद उनकी मां जसमनी देवी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूं. मेरे बेटे को छत्तीसगढ़ के लोगों की सेवा करने का मौका मिला है.