मुसाबनी में बड़ा हादसा, 33केवी बिजली तार की चपेट में आने से 5हाथियों की दर्दनाक मौत

मुसाबनी वन क्षेत्र के ऊपरबादा के पोटाश जंगल में 33 kV के बिजली तार की चपेट में आने से पांच हाथियों की मौत हो गई है जिसमें तीन नर तथा दो मादा हांथी है । घटना की सूचना मिलने पर मुसाबनी वन क्षेत्र के रेंजर दिग्विजयसिंह वनपाल सुनाराम सबर समेत कई वनकर्मी घटनास्थल पहुंचे हैं । इस घटना की पुष्टि करते हुए वनपाल सुनाराम सबर ने बताया कि मुसाबनी वन क्षेत्र के ऊपरबादा के पोटाश जंगल में 33 kV बिजली की तार की चपेट में आने से पांच हाथियों की मौत हुई है । जिसमें तीन नर तथा दो मादा हांथी है ।
। इस सम्बन्ध में जमशेदपुर वन प्रमंडल के डीएफओ ममता प्रियदरशी ने बताया कि हाथियों का झुण्ड में नौ हाथी थें। इसमें से चार हाथी सुरक्षित हैं और घटना स्थल के आसपास जमे हुए हैं। वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची । मृत हाथियों की पोस्टमार्टम कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की बिजली तार से अबतक साथ हाथियों की मौत हुईं हैं। चाकुलिया वन क्षेत्र में एक एवं दो नवम्बर को दो हाथिनी की मौत हो चूकी है । आज मुसाबनी वन क्षेत्र में पांच हाथियों की मौत हो गयी है। यहां एचसीएल कम्पनी की हाईवोल्ट तार से सटने के कारण हाथियों की मौत हुईं हैं।

Share this News...