पुलिस की वर्दी में ठेकेदार के सर्किट हाउस एरिया स्थित आवास पर डकैती करने की योजना का खुलासा,छह अपराधी गिरफ्तार

स्कॉर्पियो एक देशी पिस्तौल दो गोली पुलिस की वर्दी और मोबाइल बरामद

जमशेदपुर 20 नवंबर संवाददाता: जिला पुलिस की टीम ने सर्किट हाउस एरिया में ठेकेदार सह जमीन कारोबारी के घर में छठ के दिन डकैती करने की योजना बनाते साजिशकर्ता समेत 6 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिनके पास सेएक बोलेरो गाड़ी(jh01df5703), समेत एक देसी पिस्टल दो गोली दो पुलिस की वर्दी और साथ मोबाइल बरामद किया है. एसएसपी एसपी किशोर कौशल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों में साजिश कर्ता सीताराम डेरा रेडियो मैदान निवासी प्रभास मुखर्जी और बिरसानगर लूपुगंडीह निवासी बबलु लोहार, भिलाई पहाड़ी एमजीएम निवासी रमेश महतो, रांची नामकुम निवासी मनीष सिंह, रांची तुपू दाना देवगाय बीज टोला निवासी महेश सिंह मुंडा और रांची नामकुम निवासी अमृतलाल सिंह को गिरफ्तार किया है उन्होंने बताया कि मनीष के पास एक देशी पिस्तौल महेश और अमृत लाल के पास से दो गोली और दो वर्दी सात मोबाइल बरामद किया गया। भोले मामले का खुलासा करते हुए बताया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि छठ के दिन 19 नवंबर एक टाटा स्टील कंपनी के कॉन्टैक्टर और जमीन कारोबारी के घर पर करोड़ों की डकैती करने की योजना थी जिस सूचना पर पुलिस टीम का गठन कर अपराधियों को घेराबंदी कर निक्को पार्क के पार्किंग स्थल से गिरफ्तार किया गया। जिसके घर पर डकैती करने की योजना थी उसके यहां पूर्व में काम करने वाले प्रभास मुखर्जी साजिश करता था जिसने साथी बबलु लोहार (पूर्व में काम करता था) के साथ मिलकर योजना बनाई थी। बनी योजना के तहत बबलू ने साथी रमेश महतो से संपर्क किया जिसके द्वारा रांची के साथी मनीष महेश अमृतलाल सिंह से संपर्क किया गया और उन्हें सारी योजना के बारे में जानकारी दी। करोड़ों की डकैती करने की योजना सुनकर वह सहमत हो गए और रांची से अमृतलाल सिंह की स्कॉर्पियो गाड़ी पर सवार होकर शहर पहुंच गए योजना के तहत निक्को पार्क में सब एकत्रित हुए जहां पर छापामारी का पांच को पुलिस ने गिरफ्तार किया जिनके निशानेदही पर बबलू को गिरफ्तार किया गया देसी पिस्टल मनीष रांची से लेकर आया था प्रभास मुखर्जी ठेकेदार के यहां सुपरवाइजर का काम करता था जिसे 5 साल पहले मालिक ने उसकी गलत हरकतों के कारण उसके यहां काम से निकाल दिया था वही सहयोगी बबलु लोहार प्रभास के साथ ठेकेदार के यहां चालक का काम करता था जिसके चलते दोनों के बीच दोस्ती थी तकरीबन 6 माह पहले से डकैती की योजना बना रहे थे जिसके लिए उनके द्वारा फोटो शूट भी किया गया था जिसे शेयर भी किया था इसके साथ ही उनकी योजना और एक व्यापारी के घर पर भी डकैती करने की योजना थी सभी का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी इस बात की जांच करेगी गिरफ्तार किए गए रांची के बदमाशो का अपराधिक रिकॉर्ड है कि नहीं। पुलिस की वर्दी रांची से लेकर आए थे जो रांची में ही खरीदी गई थी। गिरफ्तार करने में बिष्टुपुर थाना प्रभारी अंजलि कुमार मानगो थाना प्रभारी विनय कुमार सोनारी थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद रावत पुलिस अवर निरीक्षक संजय यादव बारिश हुसैन मनोज मोहाली संजय कुमार और सशस्त्र बल शामिल था जबकि गिरफ्तार बबलू ने बताया है कि वह एक वकील का चालक था साथियों का कहने पर वह भी शामिल हो गया।

Share this News...